एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब और कंगना रनौत ने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के सीक्वल में साथ में काम किया है। लेकिन अब दोनों आपस में बात नहीं करते। जीशान ने हाल ही कंगना को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कंगना के साथ अपने वैचारिक मतभेदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ‘मणिकर्णिका’ के बाद कंगना की राजनीति और भी पक्की हो गई है,उसी वक्त से वह एक-दूसरे से नहीं मिले हैं ना ही दोनों ने आपस में बात की है।
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में जीशान ने कहा कि कंगना एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने Tanu Weds Manu Returns के वक्त दोनों ने अच्छा समय बिताया है। जब उनसे पूछा गया कि जिनके साथ उनकी राजनीतिक राय नहीं मेल खाती, ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना उनके लिए कैसा अनुभव था। इसपर जीशान ने कहा,”मणिकर्णिका के दौरान उनकी राजनीति उतनी स्पष्ट नहीं थी… उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया, भूमिका के बारे में बताया, कहा कि यह पांच दिन का काम था। पैसा अच्छा था और मुझे उस समय सोनू सूद के साथ विवाद के बारे में पता नहीं था। उन पांच दिनों के दौरान हमने अच्छा समय बिताया। यह अजीब नहीं था। लेकिन हमने तब से बात नहीं की है। जब से मुझे इन राजनीतिक मतभेदों का पता चला, हम नहीं मिले।”
जीशान को नहीं पसंद ये बात
जीशान से पूछा गया कि क्या उनके ऐसे दोस्त हैं, जिनके साथ उनके राजनीतिक मतभेद हैं। इसपर जीशान ने कहा,”लोगों से मेरी बस से उम्मीद रहती है कि वे दूसरों की मौत को सही न ठहराएं, वे यह न कहें कि लिंचिंग पहले भी होती थी…यदि आप ऐसी बातें कहते हैं तो क्षमा करें, मैं आपके सामने नहीं बैठ सकता।”
“मैं तर्क के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हूं, लेकिन जैसे ही कोई पूछता है कि क्या पहले भी लोग नहीं मरते थे, क्या नरसंहार नहीं होते थे, तो मैं वहीं रेखा खींच देता हूं। मैं इंसानों के सामने बैठ सकता हूं। मैं ऐसे लोगों को जानवर भी नहीं कहना चाहता, क्योंकि जानवर वास्तव में प्यारे होते हैं।”
बता दें कि जीशान को हाल ही में आई ‘स्कूप’ में अहम किरदार में देखा गया। उनकी एक्टिंग को हमेशा से ही सराहा जाता है और इसमें भी पसंद किया जा रहा है।