70-80 के दशक की बेहतरीन अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) ने कुछ महीनों पहले ही सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया था। जब से जीनत अमान सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं, वह फैंस को अपने नए-नए लुक से हैरान करती रहती हैं। इसके साथ ही वह काफी दिलचस्प किस्से भी फैंस के साथ साझा करती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह कपड़े और ज्वेलरी उधार पर लेकर पहनती हैं।

जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनके बच्चे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में जीनत नीले रंग का शरारा पहने नजर आ रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि ये कपड़े उनके खुद के नहीं, बल्कि डिजाइनर के हैं, जो वह वापस कर देंगी। इसके साथ ही उन्होंने आज के युवा के लिए भी संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि सेलिब्रिटीज के कपड़े या लाइफस्टाइल देखकर दबाव महसूस नहीं करना चाहिए, जो है जितना है उतने में खुश रहना चाहिए।

उधार के होते हैं एक्ट्रेस के कपड़े?

तस्वीर के साथ कैप्शन में जीनत ने लिखा, “मेरे बच्चों के पिता के साथ मेरी अपनी शादी एक गोपनीय मामला था। हम भाग गए और सिंगापुर में केवल दो गवाहों के साथ एक सादे समारोह में शादी कर ली। लेकिन मैं बिग इंडियन वेडिंग के आकर्षण और पागलपन से इनकार नहीं कर सकती! खाना, संगीत, रंग, उल्लास का माहौल – ये हर जगह होता है।”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “ये तस्वीर पिछले हफ्ते दिल्ली में हुए एक फैमिली सेलिब्रेशन की है। मैं आपको एक सीक्रेट भी बता दूं। ज्यादातर डिजाइनर कपड़े जो मैं ऐसे मौके पर पहनती हूं वह उधार लिए होते हैं। मेरे पास जो ज्वेलरी है, वे अर्जेंटम के विमल ने मुझे लोन पर दी है। और यह पाउडर ब्लू शरारा मुझे मेरी प्रिय मित्र मोहिनी छाबड़िया ने भेजा था। इसे ड्राईक्लीन करके वापस कर दिया जाएगा।”

युवाओं को जीनत अमान की सलाह

जीनत ने आगे लिखा, “ये मैं इसलिए बता रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि युवा सिर्फ इसलिए नए कपड़े खरीदने या अपनी क्षमता से अधिक खर्च करने के लिए दबाव महसूस करें क्योंकि वे मशहूर हस्तियों को डिजाइनर कपड़ों में देखते हैं। चाहे आप उधार लें, खर्च करें या खरीदें, जो मायने रखता है वह यह है कि आप अपना बैंक नहीं खाली कर रहे हैं, और वास्तव में आप जो पहनते हैं उसका आनंद लेना चाहिए। और हां, मेरी किताबों में आराम ही कुंजी है। दरअसल, मैंने अपनी सारी हाई हील्स फेंक दी हैं।”