CineGram: हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान का आज 76वां जन्मदिन है। उनका जन्म 19 नवंबर 1951 को मुंबई में हुआ था। उनका असली नाम जीनत अमानुल्लाह खान है, लेकिन उन्हें पेशेवर रूप से जीनत अमान के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने पिता के नाम से ‘अमान’ को अपने नाम में जोड़ा था, उनके पिता का नाम अमानुल्लाह खान था। वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन 1971 में आई देव आनंद और जीनत अमान की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का सुपरहिट गाना ‘दम मारो दम’ काफी चर्चा में रहा है।
आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है। ना केवल इस गाने ने, बल्कि इस फिल्म ने जीनत अमान को एक अलग पहचान दिलाई थी। गाने में एक्ट्रेस को ढेर सारे लोगों के बीच चिलम के कश लगाते हुए दिखाया गया है। आमतौर पर ऐसे गानों के शूट के लिए सिर्फ नशे में होने की एक्टिंग की जाती है, मगर इस गाने की शूटिंग के दौरान जीनत सच में नशे में थीं। उनके साथ जो लोग नाच रहे थे वो भी नशे में थे। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको इस गाने के पीछे की दिलचस्प कहानी सुनाते हैं।
जीनत ने खुद इसके बारे में अपनी एक पोस्ट में बताया था। उन्होंने लिखा था, “हम काठमांडू में ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की शूटिंग कर रहे थे और देव साहब ने गाने के लिए सड़कों से हिप्पियों का एक ग्रुप इकट्ठा किया था। कौन सा गाना? ‘दम मारो दम!’ इससे हिप्पी बहुत खुश थे, उन्हें न सिर्फ हशीश के साथ चिलम पैक करने का मौका मिल रहा था बल्कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए मुफ्त खाना भी मिल रहा था और इसके लिए उन्हें पैसे भी मिल रहे थे।”
यह भी पढ़ें: ‘वो डरावना पल मुझे’, फ्लाइट में अनुपम खेर संग हुई घटना, रिद्धिमा कपूर ने भी शेयर किया दिल दहला देने वाला अनुभव
जीनत ने आगे लिखा, “अब देव आनंद इस सीन को एकदम रियल बनाना चाहते थे। मेरे किरदार जेनिस को बिल्कुल नशे में धुत दिखना था। इसका सबसे आसान तरीका हिप्पी के साथ नशे में होना था। मैं अपनी टीनएज में थी और लगातार टेक के लिए उनकी चिलम से लंबे कश ले रही थी। जब तक हमने दिन का काम पूरा किया तब तक मैं नशे में धुत हो गई थी। मैं उस दिन होटल लौटने की हालत में नहीं थी। इसलिए टीम के कुछ लोगों ने मुझे एक कार में बिठाया और एक सुंदर जगह पर ले गए। वहां ठंडी पहाड़ी हवा में, मैंने हिमालय को देखा और धीरे-धीरे शांति से मैं होश में आ गई।”
यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार से था कामिनी कौशल का रिश्ता, अपनी ही बहन के पति से की थी शादी | CineGram
गुस्से से आग बबूला हो गई थी जीनत की मां
जीनत ने अपनी पोस्ट में बताया कि इस बात से उनकी मां काफी नाराज हो गई थीं। जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने गाने के लिए नशा किया तो उन्होंने टीम मेंबर्स की क्लास लगाई। उस किस्से का जिक्र करते हुए जीनत ने लिखा, “मुझे बाद में पता चला कि जब मेरी मां को पता चला कि क्या हुआ था तो वो गुस्सा हो गई थी, और अपने मासूम बच्ची को ड्रग्स करने की परमिशन देने के लिए उन्होंने सीनियर क्रू मेंबर्स को कड़ी फटकार लगाई थी। किस्मत से, मैं उसके गुस्से से बच गई। खैर, मैं क्या कह सकती हूं, यह 70 का दशक था, और मैं एक फूल जैसी बच्ची थी।”
जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ साल पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है और वो ऐसे ही अपनी फिल्मों से जुड़ी तस्वीर शेयर कर अपने पुराने किस्से शेयर करती हैं और फैंस उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं।
