देव आनंद और जीनत अमान सिल्वर स्क्रीन पर एक दूसरे के साथ जबरदस्त कैमेस्ट्री शेयर करते थे। वहीं रियल लाइफ में भी देव आनंद जीनत अमान को बहुत चाहते थे। लेकिन तब देव आनंद ने जीनत से अपने प्यार का इजहार नहीं किया। हालांकि एक बार देव आनंद जीनत को रोमांटिक डिनर पर ले जाने की तैयारी में थे। देव आनंद ने प्लान बनाया था कि यहीं वह जीनत अमान को शादी के लिए प्रपोज करेंगे।

लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि देव आनंद जीनत को प्रपोज तो क्या उनसे अपने दिल की बात भी नहीं कह पाए। इसके बाद देव आनंद ने अपने दिमाग से जीनत अमान को ही निकाल दिया। हालांकि देव आनंद ने जब अपनी किताब में इस बात का खुलासा किया, तब जीनत अमान को इस बारे में पता चला कि एक्टर उनसे कितना प्यार करते थे। जीनत को जब मालूम पड़ा कि देव आनंद उस दिन उन्हें प्रपोज करने वाले थे तब जीनत ने इस बात पर रिएक्ट किया था और कहा था कि ‘मुझे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था।’

क्या हुआ था उस शाम: अपनी ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ (2007) में देव आनंद ने बताया था कि वह जीनत अमान के लिए क्या महसूस करते थे। इतना ही नहीं देव आनंद ने बताया था कि उन्होंने प्लान भी बना लिया था कि वह जीनत अमान को अब प्रपोज कर देंगे।उस दिन वह जीनत अमान से अपने प्यार का इजहार करने ही वाले थे कि तभी देव आनंद की लव स्टोरी में राज कपूर की एंट्री हो गई।

अपनी किताब में देव आनंद ने लिखा था- ‘उस दिन पहले एक पार्टी थी, इसके बाद मैंने जीनत के साथ ये मीटिंग फिक्स की थी। पर पार्टी में मैंने क्या देखा-राज कपूर शराब पिए हुए थे और वह जीनत से मिले। जीनत से उनका मिलना मुझे थोड़ा अजीब लगा। उन्होंने जीनत को अपनी बाहों में लिया। मुझे ये थोड़ा ज्यादा लगा।’

जब देव आनंद जीनत को शादी के लिए करने वाले थे प्रपोज: जीनत अमान को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस पर रिएक्ट किया था। साल 2018 में एक इंटरव्यू में जीनत अमान ने बताया था, ‘मैं देव साहब की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं, उनकी वजह से मैं फिल्मों में आई। लेकिन मैं यहां कहना चाहूंगी कि ये उनका परस्पेक्टिव था जो उस शाम को हुआ, उन्होंने अंदाजा लगाया। लेकिन वह मेरी तरफ से बिलकुल अलग था।’

‘जरा भी अंदाजा नहीं था कि देवआनंद के मन में क्या चल रहा है’: जीनत ने आगे कहा था- ‘मैंने देव आनंद के साथ बहुत सारी फिल्मों में काम किया। मैंने राज जी के साथ भी काम किया। उस दिन दोनों एक ही जगह पर एक ही समय में थे। तब मैं राज जी के पास गई और उन्हें मैंने ग्रीट किया। क्यों न करूं वो मेरे को-स्टार थे। हम साथ में काम कर रहे थे। मुझे नहीं पता उस दिन ऐसा क्या हुआ जो कि देव साहब फिर दूर चले गए। वह बात मेरे लिए भी बड़ी अजीब थी। मुझे अहसास हुआ था। मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह उस शाम मुझे शादी के लिए प्रपोज करने वाले थे।’