बॉलीवुड एक्टर जायद खान को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि उनकी नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड करियर उनका अप्स एंड डाउन्स से भरा रहा है ऐसे में मनी मैनेजमेंट वो कैसे करते हैं इस बारे में जायद खान ने बात की है। सुभोजित घोष के साथ एक इंटरव्यू में जायद खान ने इस बारे में बात की है। उनसे जब पूछा गया कि क्या उनकी नेटवर्थ 1500 करोड़ है तो वो हंसने लगे, हालांकि उन्होंने माना कि वो पैसे के मैनेजमेंट का महत्व समझते हैं। जायद खान ने 2000 के दशक की शुरुआत में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैं हूं ना से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो शाहरुख खान के छोटे भाई के रोल में थे। कई फिल्मों और एक टीवी शो में नजर आने के बाद वो गुमनामी में चले गए और अब वो वापसी का प्लान बना रहे हैं।

मनी मैनेजमेंट पर बात करते हुए जायद खान ने कहा, “अगर मैं आपको बताऊँ, तो आप हैरान होंगे कि आपने इसके बारे में पहले क्यों नहीं सोचा। एक कहावत है, ‘अगर आप फेरारी खरीद सकते हैं, तो मर्सिडीज खरीदें और अगर आप मर्सिडीज खरीद सकते हैं, तो फिएट खरीदें’। हम सोशल मीडिया के युग में हैं, जहाँ आपकी इमेज… आप शायद ऐसी ज़िंदगी जी रहे हैं जिसे आप बर्दाश्त नहीं कर सकते। कुछ लोग वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से 80% अच्छा नहीं कर रहे हैं। वे दिवालिया हो रहे हैं। उनके पास ईएमआई, कर्ज है, और फिर वे बेवकूफ़ी भरी चीज़ें करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “अपनी क्षमता के अनुसार जिएँ। दिखावा करना चमक-दमक के बारे में नहीं है। आप जीवन में सिर्फ़ शिष्टाचार है जो दिखा सकते हैं। ऐसी चीज़ें करने की कोशिश करें जो आपको फ़ायदा पहुंचाएं या आपको आगे बढ़ाएं। नंबर्स अपने आप ही बढ़ेंगे। लेकिन अपनी क्षमता के अनुसार जिएँ। आपको हर रोज़ कुछ नया पहनने की ज़रूरत नहीं है, या आप जहाँ से आते हैं, उसके बारे में शर्मिंदा होने की ज़रूरत नहीं है। बस आप जो हैं, वही रहें। एक कहावत है, ‘मुझे नहीं पता कि सफलता का रास्ता क्या है, लेकिन असफलता का पक्का रास्ता सभी को खुश करना है’।”

ज़ायद ने कहा कि एक निश्चित तरीके से जीने का दबाव होना ‘भयानक, अश्लील और आपराधिक’ है। जायद ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि युवाओं के लिए यह आगे बढ़ने का तरीका है या नहीं, लेकिन हिम्मत रखिए, चरित्रवान बनिए… एक बहुत मशहूर कहावत है, ‘दुनिया को योद्धाओं की ज़रूरत है, पैरासाइट्स की नहीं’। यह आप पर निर्भर करता है कि आप पैरासाइट बनना चाहते हैं या योद्धा।”

जायद खान ने इस इंटरव्यू में अपनी बहन सुजैन खान और ऋतिक रोशन के तलाक पर भी बात की। जायद ने कहा कि मुंबई मुश्किल शहर है और यहां शादी चलाना बहुत कठिन है। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

ज़ायद की आखिरी रिलीज़ 2015 में शराफ़त गई तेल लेने थी। वह टेलीविज़न शो हासिल में भी दिखाई दिए, जो 2017 से 2018 तक चला। इस इंटरव्यू में, ज़ायद ने इस बात से इनकार किया कि गलत ऑप्शन्स के कारण उनका करियर खत्म हो गया। उन्होंने उन अफ़वाहों को भी खारिज कर दिया कि उनके पिता संजय खान गलत करियर विकल्प चुनने के कारण उनसे नाराज़ थे।