Zareen Khan: किस्मत किसी की मोहताज नहीं होती, जब उसे पलटना होता है, तो बस पलट जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ था जरीन खान के साथ। जब उनकी स्ट्रगल लाइफ में सलमान खान नाम की एंट्री हुई थी, तब उनकी जिंदगी ही बदल गई थी। जरीन खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जरीन एक्ट्रेस बनने से पहले क्या थीं, लाइफ में क्या कर रही थीं और सलमान से मिलने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए।
जरीन खान बताती हैं कि उनके जहन में भी एक्टर बनने का खयाल नहीं था। जरीन ने बताया- ‘मैं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। मैंने मुंबई में 12वीं तक की पढ़ाई की थी। उसके बाद मेरे पेरेंट्स ने खास तौर पर मेरे पापा ने तय कर लिया था कि वह हमसे अलग होना चाहते हैं। मैं ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग नहीं करती जहां पुश्तैनी घर हो विरासत में दौलत मिली हो। तो उनके जाने के बाद अब हमे अपने लिए देखना था, तो मैंने बाहरी दुनिया में कदम रखा। पैसा कमाने की कोशिश की ताकी फैमिली को सपोर्ट कर सकूं।’
जरीन ने आगे बताया- ‘मेरे कुछ कजिन्स हैं जो कि एयरलाइंस में हैं। तो मैंने सोचा कि अच्छा काम है, अच्छे पैसे भी मिलते हैं, तो क्यों न इसे ही कर लिया जाए। लेकिन तब मेरा वेट 100 kg के आसपास था, औऱ एयरहॉस्टेस के रूप में फिट नहीं थी। तब मैंने एक कॉल सेंटर वाली जॉब की। जहां मैं कॉलसेंटर एक्जिक्यूटिव के तौर पर काम करती थी। तब मैंने डिसाइड किया कि मुझे अपना वेट कम करना चाहिए। वो मेरे लिए स्ट्रगल था। मैं फूडी हूं खाते समय इतना सोचती नहीं थी। पर अब लाइफ में एक डिसिप्लिन आ गया। मैं जंकफूड पर जीती थी, पर अब सब कुछ बदलना पड़ा। मुझे वेट कम करना पड़ा क्योंकि मुझे मालूम था कि अगर वेट कम नहीं किया तो मुझे ये जॉब नहीं मिलेगा, जॉब नहीं मिलेगा तो मैं पैसे कमा कर फैमिली को सपोर्ट नहीं कर पाऊंगी।’
जरीन ने बताया- ‘उस बीच मेरी कॉलसेंटर वाली जब भी चली गई। फिर मैंन इवेंट में प्रमोशन का काम करना शुरू करदिया। फिक्की फ्रेम एक्जिबिशन था, तो मैं भी वहां एक स्टॉल के लिए प्रमोशन कर रही थी। उस दिन जब मैं घर गई तो मुझे घर पर एक फोन आया। फोन पर मुझे कहा गया कि एक शूट है तो हम चाहते हैं कि आप लॉन्ग शॉट मे वह शूट करें। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, शूट के बारे में मैं कुछ नहीं जानती थी। मैंने कहा देखो भाई मैं इंट्रस्टेड नहीं हूं, मैं कॉर्पोरेट में काम कर रही हूं ये मेरी फील्ड है। तभी उन्होंने कहा कि क्या आप जानती हैं ये सलमान खान के अपोजिट है? तभी मैं चौंकी और बोली ओह माय गॉड। सलमान खान कहां कहां मैं आ रही हूं।’
जरीन ने आगे बताया- ‘ फिर मैं सुभाष घई के ऑफिस गई औऱ उन्होंने बताया कि इतने बजे शूट है, विस्लिंगवुड में आ जाना। उस वक्त कैटरीना वहीं थीं। मेरे लिए सपने जैसा था सब। वहां सलमान मिले तो उन्होंने पूछा कि आपके पास पिक्चर्स हैं आपकी। तो मैं तब मूर्ख थी मैं उन्हें अपनी फैमिली पिक्चर्सस दिखाने लगी। सलमान ने कहा ये नहीं। पोर्टफोलियो पिक्चर्स? तो मैंने कहा नहीं वो तो नहीं है, तो उन्होंने करवाय। तभी वीर मुझे मिली।’
