Zara Hatke Zara Bachke Box Office Weekend Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसमें दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया। फिल्म ने पहले ही दिन 5.49 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद वीकेंड पर इसकी कमाई में तगड़ी उछाल देखने के लिए मिली। ऐसे में अब इसका पहले वीकेंड का टोटल कलेक्शन कमाल का रहा है। ये अपने बजट के एकदम करीब पहुंच चुकी है।

लक्ष्मन उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को रिलीज हुए तीन ही हुए हैं और फिल्म अपने बजट के बराबर कलेक्शन करने के नजदीक है। इस फिल्म के जरिए विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ में दिखाई दी है और इसमें उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। इस ऑनस्क्रीन नई जोड़ी ने धमाल ही मचा दिया है। इनकी फिल्म ने पहले वीकेंड में 21.60 करोड़ कलेक्शन कर लिया है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ‘जरा हटके जरा बचके’ ने तीसरे दिन यानी कि रविवार को 9 करोड़ को कलेक्शन किया है। जी हां, रविवार को इसके कलेक्शन में बंपर उछाल देखने के लिए मिली है। शनिवार को मूवी ने 7.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ओपनिंग डे शुक्रवार 2 जून को फिल्म ने 5.49 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में तीनों दिन का कुल कलेक्शन 21.60 करोड़ हो चुका है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी का तीन दिन की कमाई का ये आंकड़ा काफी बेहतर माना जा रहा है। ट्रेड एनालिस्टों की मानें तो कहा जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही अपने बजट का आंकड़ा भी पार कर जाएगी।

फिल्म के लिए लोगों को मिल रहा ये ऑफर

‘जरा हटके जरा बचके’ की बॉक्स ऑफिस को लेकर कहा जा रहा है कि इसे ज्यादा फायदा लोगों को दिए जा रहे ऑफर से मिल रहा है। फिल्म को देखने के लिए ‘बाय वन गेट वन’ का ऑफर दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसकी वजह से मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार हो रहा है। कुल मिलाकर फिल्म का पहले वीकेंड शानदार कलेक्शन रहा है। जबकि इसके विपरीत अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ और ‘स्पाइडर मैन: एक्रोस द स्पाइडर वर्स’ भी है, जिसे लोग देखना खूब पसंद कर रहे हैं।

कॉमेडी-फैमिली ड्रामा मूवी है ‘जरा हटके जरा बचके’

विक्की कौशल और सारा अली खान (Vicky Kaushal-Sara Ali khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ फैमिली-कॉमडी ड्रामा है। इसमें दोनों एक्टर्स ने शानदार एक्टिंग की है। इसमें दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इसमें इंदौर के एक मिडिल क्लास फैमिली वाले कपल की कहानी को दिखाया गया है, जो कि कमाल की है। इसमें सपोर्टिंग रोल में नीरज सूद, कानपूरिया पंडित (मामा के रोल में), इनामउलहक (मामी का रोल), राकेश बेदी (सौम्या के पिता हरचरन चावला का किरदार), आकाश खुराना, सुष्मिता मुखर्जी और शरीब हाशमी भी हैं। सभी कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।