Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। स्टार्स ने इसके प्रमोशन में जान झोंक दी थी। ऐसे में फिल्म ने भी ओपनिंग डे पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया। इसने पहले दिन 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया। कम बजट की इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दूसरे दिन उछाल देखने के लिए मिली है। ऐसे में अब सवाल ये है कि अगर इसकी रफ्तार इसी तरह से रही तो क्या ये इस हफ्ते बजट जितना कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी?
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने दूसरे दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही इसकी दो दिन की कमाई करीब 12.20 करोड़ रुपए हो गई है। कम बजट की इस फिल्म के लिए दो दिन का ये कलेक्शन अच्छा खासा माना जा रहा है। मूवी को रिव्यू भी पॉजिटिव मिले थे। खैर, ऐसे में अब देखना ये होगा कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन कर पाती? वो पहले हफ्ते में बजट के जितनी कमाई कर पाती भी है या नहीं।
तीसरे दिन भी कर सकती है बंपर कमाई!
मीडियार रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ तीसरे दिन यानी कि रविवार को भी शानदार कलेक्शन कर सकती है। ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के बाद लोगों के पास कोई और ऑप्शन ना होने के नाते फिल्म लवर्स इसे वीकेंड पर फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकते हैं। साथ ही ये फैमिली ड्रामा और कॉमेडी फिल्म है, तो इसका भी फायदा इसे मिल सकता है। ऐसे में इसके तीसरे दिन की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ये 7.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये अपने पहले वीकेंड में 21.09 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।
इतना है फिल्म का कलेक्शन
आपको बता दें कि फिल्म का बजट 40 करोड़ है। अगर फिल्म का कलेक्शन इसी तरह से बढ़ता रहा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये मूवी जल्द ही बजट का पैसा निकाल लेगी। इसके प्रमोशन का भी फायदा इसे मिल ही रहा है। बहरहाल, अगर इसकी कास्ट की बात की जाए तो इसके जरिए सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखाई दी है। उनके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी और अन्य कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में है। मूवी का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।