The Kapil Sharma Show का आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस बार कपिल के शो में लगने वाली है कॉमेडी की महफिल। द कपिल शर्मा शो के न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में कॉमेडियन जाकिर खान, कुशा कपिला, अनुभव सिंह बस्सी और अभिषेख उपमन्यु शो का हिस्सा बनेंगे। शो का प्रोमो सामने आ गया है जो काफी मजेदार है। इस दौरान जाकिर खान से जब कपिल ने उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा तो वो शर्माने लगे और जवाब नहीं दिया उल्टा वो कपिल से सवाल करने लगे। वहीं कपिल के शो में जाकिर ने सख्त लौंडे की सही परिभाषा भी बताई।

जाकिर खान ने बताया कौन होता है सख्त लौंडा?

जाकिर खान ने कहा सख्त लौंडा होने का मतलब ये नहीं होता कि वो पिघलता नहीं बल्कि सही जगह पिघलता है। वहीं अभिषेक उपमन्यु ने अपने माता-पिता को लेकर काफी दिलचस्प बातें शेयर की। अभिषेक ने कहा कि जब पैसे आए तब उन्होंने अपने माता-पिता को अपने करियर के बारे में बताया। जाकिर खान ने कहा कि मां-बाप आपके फैसलों के खिलाफ नहीं होते हैं बस वो आपको गरीब नहीं देखना चाहते हैं, सभी इस बात से एग्री होकर ताली बजाते हैं लेकिन अभिषेक ने कहा कि नहीं मुझे लगता है वो लालची हैं। इस पर सब हंसने लगते हैं।

सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के आधिकारिक हैंडल ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो पोस्ट किया और लिखा, “इस वीकेंड रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर The Kapil Sharma Show में, नई पीढ़ी के फनकारों के संग, कप्पू और उनके घरवाले करेंगे नए साल का जश्न!

यहां देखिए प्रोमो-

कपिल शर्मा शो शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित होता है। शो में हर हफ्ते अलग-अलग सितारे मेहमान बनकर आते हैं। फैंस जाकिर, अभिषेक उपमन्यु, बस्सी और कुशा को देखकर बहुत खुश हैं और कमेंट करके कह रहे हैं कि ये बेस्ट एपिसोड होने वाला है। लोगों को इस एपिसोड का इंतजार है।