तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत पिछले कुछ समय से काफी नाजुक बनी हुई थी और अब उन्होंने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें दिल की गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था, एक हफ्ते से वह आईसीयू में थे और अब उनका निधन हो गया है।
राकेश चौरसिया ने बताया जाकिर हुसैन को हुआ था क्या?
बांसुरीवादक राकेश चौरसिया, जो जाकिर हुसैन के दोस्त भी हैं, उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि उन्हें पिछले हफ्ते सेहत बिगड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें दिल से जुड़ी समस्या थी।
मशहूर तबला वादक के बेटे थे जाकिर हुसैन
दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाले जाकिर हुसैन मशहूर तबला वादक उस्ताद अल्लाह रक्खा के बड़े बेटे थे और अपने पिता से ही उन्होंने ये हुनर सीखा था। अपने पिता के टैलेंट से ही उन्हें भी तबला सीखने का विचार आया था और ऐसे कर उन्होंने न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में अपना नाम कमाया था।
जीते हैं कई अवॉर्ड्स
जाकिर हुसैन को पद्मश्री, पद्मा भूषण, पद्मा विभूषण और ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। साल 1988 में उन्हें पद्म श्री मिला था, साल 2002 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था और साल 2023 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्हें 5 बार ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया था।