Zakir Hussain Passed Away: मशहूर तबला वादक, म्यूजिक कंपोजर उस्ताद जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। पांच बार ग्रैमी अवार्ड के विजेता उस्ताद जाकिर ने सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से उनकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

जाकिर हुसैन ने बेहद कम उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था और फिर आगे चलकर उसी को अपना करियर भी बना लिया। उन्होंने पूरी जिंदगी संगीत को ही समर्पण कर दी। हालांकि, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि वह संगीतकार, तबला वादक, संगीत निर्माता होने के साथ-साथ बेहतरीन अभिनेता भी थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इंडस्ट्री में तबला वादक ने शशि कपूर की फिल्म के साथ डेब्यू किया था।

मशहूर तबला वादक उस्ताद अल्लाह रक्खा के बेटे थे जाकिर हुसैन, 5 ग्रैमी, पद्मश्री समेत जीते कई अवॉर्ड्स

जब एक्टिंग में दिखाया था दम

मशहूर उस्ताद तबला वादक जाकिर हुसैन को सोलो एल्बम ‘मेकिंग म्यूजिक’ से भारी लोकप्रियता मिली। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी अपना दम दिखाया और ‘हीट एंड डस्ट’, ‘साज’, ‘मंटो’, ‘मिस बीटीज चिल्ड्रन’ समेत लगभग 12 फिल्मों में काम किया। सबसे पहले उन्होंने बतौर अभिनेता 1983 में आई फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा। इस मूवी में शशि कपूर ने लीड रोल प्ले किया था।

वहीं, 1997 में आई मूवी ‘साज’ में भी जाकिर हुसैन ने अहम रोल प्ले किया था। इस मूवी में शबाना आजमी ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था। फिर उन्होंने कई अन्य मूवीज में काम किया। 2012 में आई फिल्म ‘चालीस चौरासी’ मे भी जाकिर हुसैन दिखाई दिए थे। इसके अलावा इसी साल प्राइम वीडियो पर आई देव पटेल की ‘मंकी मैन’ में वो तबला मेस्ट्रो के ही रोल में ही दिखाई दिए।

दिलीप कुमार की इस फिल्म का मिला था ऑफर

बताया जाता है कि जाकिर हुसैन को ऐतिहासिक फिल्म ‘मुगल ए आजम’ का भी ऑफर मिला था। इस मूवी में उन्हें सलीम (दिलीप कुमार) के छोटे का भाई का रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, उन्होंने इसके लिए मना कर दिया, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा संगीत पर ही फोकस करे।

Year Ender 2024: इन टीवी एक्ट्रेसेस के लिए खुशियों भरा रहा ये साल, किसी ने 6 तो किसी ने शादी के 9 साल बाद बच्चे का किया स्वागत