Zaira Wasim Bigg Boss: ‘दंगल’ गर्ल के नाम से मशहूर जायरा वसीन इन दिनों चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले जायरा के बिग बॉस में एंट्री लेने की खबरें सामने आई थीं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जायरा ने बिग बॉस मेकर्स के प्रस्ताव को ठुमरा दिया है। खबरों की मानें तो बिग बॉस शो के मेकर्स ने जायरा को मोटी फीस ऑफर की थी।

द खबरी के ट्वीट के मुताबिक, जायरा वसीम को बिग बॉस-13 के लिए अप्रोच किया गया था। इसके लिए उन्हें 1.2 करोड़ रुपए की फीस का भी ऑफर मिला था। हालांकि जायरा ने इस ऑफर को मना कर शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।

बिग बॉस शो के बारे में बात करें तो इस शो के मेकर्स हमेशा ऐसा कंटेंट लेकर आते हैं जो टीआरपी बढ़ाने में सफल होता है। जायरा हाल ही में धर्म के नाम पर बॉलीवुड को अलविदा कहने का ऐलान कर चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद जायरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी थी।

जायरा ने पोस्ट में लिखा- ”पांच साल पहले मैंने जो फैसला लिया उसने मेरी पूरी लाइफ को बदल दिया। मैंने बॉलीवुड में कदम रखा तो इसने मेरे लिए शोहरत के रास्ते खोल दिए। मुझे लोग रोल मॉडल समझने लगे और आज पांच साल इस इंडस्ट्री में पूरे हो चुके हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मैं काम के कारण अपने धर्म के प्रति ईमानदार नहीं रह पा रही हूं। भले ही मैं यहां पर पूरी तरह से फिट बैठती हूं लेकिन मैं यहां के लिए नहीं हूं।”

बता दें कि जायरा वसीम ने ‘दंगल’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। वहीं जायरा की अपकमिंग फिल्म प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर ‘द स्काई इज पिंक’ है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)