Zaira Wasim: ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी फिल्में कर चुकीं जायरा वसीम ने कश्मीर के हालात पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखी है। कश्मीरियों की हालत बयां करते हुए जायरा ने लिखा कि जिस तरह से घाटी में आम जन जीवन पर असर पड़ रहा है, वह ठीक नहीं है। तमाम पाबंदियों के बीच कश्मीरी अपना जीवन बिता रहे हैं। जायरा का कहना है कि ‘कश्मीरी आज भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। यहां के लोग आशा और अवसाद के बीच में खड़े हैं।’
जायरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी और कहा, ‘कश्मीर लगातार मुश्किल हालात का सामना कर रहा है। आशा और अवसाद के बीच जूझ रहा है। कई गलत बातें और अस्थिरता देखने को मिल रही है। हमारी लिबर्टी पर आसानी से पाबंदियां लगाई जा रही हैं। हम ऐसी जगह पर क्यों रहना चाहेंगे जहां हमारी जिंदगी को कंट्रोल किया जाए, नजर रखी जाए?’
जायरा ने आगे कहा- ‘हमारी आवाज को दबाना इतना आसान क्यों हैं इनके लिए? हमारे ‘फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन’ को क्यों छीना जा रहा है? हम खुल कर बोल नहीं सकते, आखिर हमारे साथ ही ऐसा क्यों? हम आसान जिंदगी क्यों नहीं जी सकते? बिना लड़े और शांति से यहां कुछ क्यों पूरा नहीं होता? यहां कश्मीर की जिंदगी लाइफ टाइम क्राइसिस से क्यों भरी हुई है? इतनी अव्यवस्था क्यों है, सब कुछ नॉर्मल क्यों नहीं है?’
जायरा ने आगे कहा- ‘इस तरह के 100 सवाल हैं जिनका कोई जवाब देने वाला नहीं है। इस फ्रस्ट्रेशन में जीना, हमें ऐसे हालात में छोड़ देना सही नहीं। इससे कोई हल नहीं निकलेगा। मैं दुनिया से पूछती हूं, आखिर कब तक हमारी आवाजें दबाई जाएंगी? आखिर कब तक ये सब ऐसे ही चलता रहेगा? हममें से कोई नहीं जानता।’

