फिल्म ‘दंगल’ की अभिनेत्री जायरा वसीम ने दिल्ली से मुंबई की उड़ान के दौरान एक अधेड़ सहयात्री द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जायरा (17) ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने भयावह अनुभव को साझा किया। विस्तारा एयरलाइंस ने मामले की जांच कराने की बात कही है। एयरलाइंस के आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक पोस्ट में कहा गया, “हमने पिछली रात जायरा वसीम के एक अन्य यात्री के साथ हुए अनुभव की रिपोर्ट देखी है। हम विस्तार से मामले की जांच कर रहे हैं और हर जरूरी तरीके से जायरा की मदद करेंगे। इस तरह के व्यवहार को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।” मुंबई पुलिस ने आरोपी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और POCSO एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
[jwplayer f9z0jnZI-gkfBj45V]
जायरा ने शख्स के पैर के स्नैपशॉट के साथ पोस्ट किया, “किसी तरह इससे बच निकली।” शख्स का पैर जायरा की सीट के आर्मरेस्ट पर है। फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की अभिनेत्री ने कहा, “रोशनी कम थी इसलिए स्थिति और बिगड़ गई। यह 5-10 मिनट तक और जारी रहा। उसने मेरे कंधे पर अपने पैर रगड़ने जारी रखे और अपने पैर मेरी पीठ और गर्दन पर फिराता रहा।” उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली से मुंबई की उड़ान पर थी और मेरे ठीक पीछे एक अधेड़ उम्र का शख्स था, जिसने दो घंटे की मेरी यात्रा को दुखद बना दिया। मैंने इसे अच्छे से समझने के लिए फोन में रिकॉर्ड करने की कोशिश की क्योंकि केबिन में रोशनी कम थी। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी।” जायरा ने कहा कि पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, जब तक कि उन्हें यह नहीं लगा कि कोई अपने पैरों को उनकी पीठ पर जान बूझकर फिरा रहा है। उन्होंने विस्तारा एयरलाइंस के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, विस्तारा एयरलाइंस के बेहतरीन क्रू सदस्यों के लिए तालियां।
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/939699556014424064
अभिनेत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि क्या इसी तरह वे लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं? उन्होंने कहा कि जब तक हम खुद अपनी मदद करने का फैसला नहीं करते तब तक कोई भी हमारी मदद नहीं करता।
[jwplayer pfwOUmo7-gkfBj45V]
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जायरा वासिम के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले यात्री को दंडित करने की मांग की है। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “एयर विस्तारा द्वारा पुलिस के समक्ष उस यात्री की पहचान की जानी चाहिए और कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दायर करना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि ‘वह मेरे पैरों पर गिर गया इसलिए मैंने उसे माफ कर दिया।”‘
मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एएनआई से कहा- “मैंने अभी इंस्टाग्राम पर वीडियो देखी और मेरा दिल उसके साथ है। जिस तरीके से यह घटना हुई है उससे मैं बहुत परेशान हूं और उसके बाद केबिन क्रू ने लड़की की मदद नहीं की। यह बहुत हैरान करने वाला था क्योंकि विस्तारा जीरो टॉलरेंस (शून्य सहनशक्ति) का दावा करता है।”
I would like to tell Vistara that if they have zero tolerance why they have not named this person till now. Naming them is very very important. We would like to tell Zaira that we are there to help her out in any way we can: NCW Chairperson, Rekha Sharma on Zaira Wasim pic.twitter.com/lgJG4eiSmj
— ANI (@ANI) December 10, 2017


