Zaira Wasim;‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की एक्ट्रेस जायरा वसीम ने एक्टिंग करियर को बाय-बाय कहने का डिसीजन लिया है। रविवार (30 जून, 2019)  को उन्होंने एफबी और इंस्टाग्राम पर छह पन्नों का लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि फिल्में उन्हें अल्लाह के रास्ते से दूर कर रही हैं ऐसे में वह बॉलीवुड से दूरी बनाने का फैसला ले चुकी हैं।

उनके मुताबिक, “5 साल पहले मैंने अपनी जिंदगी बदलने का फैसला लिया था। ..और मैं बॉलीवुड में आ गई। मुझे यहां बहुत पॉपुलैरिटी मिली। मुझे लोगों ने बहुत अटेंशन दी। मुझे कई सारे प्रोजेक्ट्स मिले जिनमें मैंने काम किया और सफलता हासिल की। आज मैंने यहां 5 साल पूरे कर लिए हैं। मैं कंफेस करना चाहती हूं कि मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं। मैं अपने फैसले से कहीं सेटिस्फाई नहीं हूं। जैसे कि मेरा काम। मुझे लग रहा है कि जैसे मैं कोई और बनने की कोशिश में लग गई हूं। मैंने अपना समय दिया, एफर्ट्स लगाए। मैं इमोशनली इससे जुड़ी। मेरा जीने का तरीका बदलने लगा। मुझे लगा था कि मैं अब यहां परफेक्ट तरीके से फिट हूं। मैं यहां से नहीं हूं बाहर की हूं।’

जायरा ने आगे लिखा- ‘मैं लगाता अपने काम से जुड़ी रही लेकिन मेरा ईमान, मेरे रिलेशनशिप और मेरा धर्म मुझे धमकाता रहा। फिर भी मैंने इन चीजों को दरकिनार किया औऱ अपने काम में लगी रही। हालांकि यह मुझे अफेक्ट करता रहा। मैं खुद को दिलासा देती रही कि मैं जो कर रही हूं वह सही है लेकिन मेरी बर्कत रुक गई। बर्कत मतलब जहां खुशी है, क्वॉलिटी है और आर्शीर्वाद है। मैं फोकस कर रही थी।’

जायरा के इस ऐलान से फैंस के बीच हड़कंप सा मच गया है। वह जायरा से कहते नजर आ रहे हैं कि तुम सुपर टैलेंटेड हो। तो वहीं ज्यादातर लोग उन्हें सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं- ‘यह अच्छा है कि तुम अपने दिल की सुन रही हो।’

उन्होंने आगे लिखा- ‘मैं इस बीच चीजों पर गौर करने लगी,ऑब्जर्ब करने लगी और उनके जैसे बनने की कोशिश करने लगी। जब तक मुझे इस बात का अहसास नहीं था कि मुझे क्या चाहिए मैं भटक रही थी। लेकिन मुझे कुरान में शांति मिलती है। मैंने ईश्वर पर छोड़ दिया कि वह मुझे गाइड करें और मेरी मदद करें।’ देखें अपने पोस्ट में जायरा वसीम ने और क्या-क्या लिखा:-

बताते चलें कि जायरा वसीम प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह एक अहम किरदार निभाती दिखेंगी। लेकिन अब माना जा रहा है कि ये फिल्म जायरा की आखिरी फिल्म होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)