भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। पहले कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ उनका तलाक, फिर रेडियो जॉकी महवश संग उनकी दोस्ती काफी सुर्खियों में रही। सिर्फ इतना ही नहीं, हर जगह यह चर्चा होने लगी कि चहल और महवश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया और एक-दूसरे को दोस्त बताया।
इसके बाद अब दोनों ने कुछ दिनों पहले एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था और अब क्रिकेटर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकी शेफाली बग्गा के साथ रेस्टोरेंट के बाहर दिखे। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और अब यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
शेफाली बग्गा संग दिखे चहल
पैपराजी अकाउंट इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल रेस्टॉरेंट के बाहर नजर आए। इस दौरान पैप्स ने उनसे पोज देने के लिए कहा। वहीं, दूसरी तरफ शेफाली बग्गा भी उनके साथ नजर आईं, लेकिन कैमरा को पोज देने के दौरान वह चहल से थोड़ी दूर जाकर खड़ी हो गईं और खुद को कैमरा से छुपाती नजर आईं। हालांकि, पैपराजी कहां मानने वाले थे उन्होंने शेफाली को कैप्चर कर ही लिया। वहीं, दोनों ने साथ में कैमरा को पोज नहीं दिए।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
अब इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक शख्स ने लिखा कि कूल। तो वहीं एक अन्य यूजर ने सवाल करते हुए लिखा कि क्या यह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? तीसरे शख्स ने लिखा कि न्यू कपल?
महवश ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
वहीं, आरजे महवश ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी कार में बैठी दिखाई दीं। वीडियो के साथ उन्होंने मजाकिया लेकिन क्रिप्टिक कैप्शन लिखा, “90 प्रतिशत समय आप मुझे अपने बाल ठीक करते देखेंगे और बाकी समय मैं अपनी जिंदगी ठीक कर रही हूं।”
इसके तुरंत बाद महवश ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “आपकी तरफ थोड़ी शांति भेज रही हूं।” बता दें कि ये पोस्ट सामान्य लग सकते हैं, लेकिन इंटरनेट यूजर्स ने इसे उनके और युजवेंद्र चहल के ब्रेकअप का संकेत मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘फोटो के बहाने छूआ गया…’ हरियाणा इवेंट में बदसलूकी पर मौनी रॉय का बड़ा खुलासा
