कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन शुरू हो गया है, जिसके अभी तक 3 एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गए हैं। पहले एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आए, इसके बाद दूसरे एपिसोड ‘मेट्रो इन दिनों’ की कास्ट देखने को मिली और अब तीसरे एपिसोड में कपिल शर्मा के साथ स्टेज पर क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक और युजवेंद्र चहल नजर आए।

तीनों ने मिलकर सभी के साथ काफी मस्ती-मजाक भी किया। इस दौरान कपिल शर्मा के शो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से आरजे महवश को लेकर भी सवाल किए गए, जिसके जवाब में उन्होंने मजाक में कहा कि उनके बारे में तो पूरा देश पहले से ही जानता है। वहीं, ऋषभ पंत भी यूजी की टांग खींचते हुए नजर आए।

ब्रिटिशर्स के तलवे चाटते थे’, सैफ अली खान के 15000 करोड़ की प्रॉपर्टी खोने पर एक्टर ने मनाई खुशी, कहा- इनको पाकिस्तान भेजो

कृष्णा ने किया युजवेंद्र चहल संग मजाक

शो की शुरुआत में तीनों क्रिकेटर ने खेल से जुड़ी कई बातें शेयर की। इसके बाद शो में कृष्णा की एंट्री हुई, जो युजवेंद्र चहल को ‘जूसी चहल’ कहते हुए नजर आते हैं। इसके बाद कपिल उन्हें टोकते हैं, लेकिन कृष्णा कहते हैं कि तुम अपने पॉइंट ऑफ व्यू से देख रहे हो, लड़की के पॉइंट ऑफ व्यू से देखो। इसके बाद कृष्णा, यूजी से कहते हैं कि कांप क्यों रहे हो, आपका इंस्टाग्राम देखा डरते तो नहीं हो ज्यादा।

कीकू ने पूछे यूजी से सवाल

इसके बाद में कीकू क्रिकेटर यूजी से सवाल करते हैं। दरअसल, कीकू और कृष्णा एपिसोड में चेकिंग करने वाले बने होते हैं। ऐसे में कीकू, यूजी का बैग खोलने का नाटक करते हुए और पूछते हैं कि उनकी सफेद शर्ट पर लिपस्टिक का निशान क्यों है। उसके बाद वह उस निशान को दिखाते हुए कीकू कहते हैं कि कौन है ये? पूरा इंडिया जानना चाहता है।

इसी बीच ऋषभ बोलते हैं कि फ्री हैं ना अब ये थोड़े से और युजवेंद्र चहल कहते हैं कि इंडिया जान चुका है। उनकी ये लाइन सुनने के बाद सिद्धू समेत सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। खासकर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद। दोनों को कई बार साथ में भी देखा गया, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की और हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया।

‘आध्यात्मिक हूं, धार्मिक नहीं’, इस मुस्लिम एक्ट्रेस को हनुमान चालीसा से मिलता है सुकून, साल में 9 दिन रखती हैं व्रत