क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं, जहां उनके गेम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शो में वह युजवेंद्र के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी अक्सर खुलकर बात करते हुए नजर आई हैं। कई मौकों उन्होंने बताया कि क्यों आखिर तलाक से जुड़े पूरे विवाद के दौरान उन्होंने चुप रहने का फैसला किया।
अब कोरियोग्राफर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, शो की दूसरी कंटेस्टेंट अहाना कुमरा ने उनके कैरेक्टर पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जिसके बाद वह इमोशनल हो गईं।
अहाना ने किया कमेंट
दरअसल, एक बहस के दौरान जहां सबसे नीचे रैंक पर आए तीन वर्कर्स को खुद को बचाने के लिए अपना पक्ष रखना था। ऐसे में कंटेंट क्रिएटर आकृति नेगी ने खुलासा किया कि आहाना ने धनश्री के बारे में कुछ ऐसी टिप्पणियां की, जिनमें उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाए गए और कहा गया कि वह पेंट हाउस में लड़कों से चिपकी रहती हैं।
शो में रोने लगीं धनश्री
इसके बाद यह जानकर धनश्री काफी परेशान और इमोशनल हो जाती हैं। उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं सच में बहुत निराश हूं। जब अहाना पेंटहाउस में थी, तब भी मुझे पता चला था कि उसने मेरे बारे में काफी कुछ कहा है और मुझे बहुत बुरा लगा। उस दिन मैं बहुत रोई थी। मैंने उसे साफ-साफ बताया था कि कुछ चीजें है, जिनकी वजह से लोग उससे बात नहीं करते। मैंने उसे यह भी बताया था कि उसकी बातों से मुझे बहुत दुख पहुंचा है, लेकिन अब मुझे नहीं पता कि वह बेसमेंट में मेरे बारे में क्या कह रही है, लेकिन मुझे बहुत बुरा लगा है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “मैंने शो में कभी किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा और न ही मैंने कभी अपनी निजी जिंदगी को शो में नहीं घसीटा। मुझे बताया गया कि मैं प्रभावित हो रही हूं, लेकिन यह सच नहीं है, मुझे यह माहौल पसंद नहीं है। मैंने लाइफ देखी है और मुझे पता है कि अब मैं अहाना पर भरोसा नहीं कर सकती।” पेंटहाउस में जाने के बाद धनश्री वर्मा ने बाकी कंटेस्टेंट्स से कहा कि मुझे अब किसी से भी बात करने में असुरक्षा महसूस हो रही है। लोग अब अपनी हदें पार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nomination: नीलम गिरी से लेकर गौरव खन्ना तक, ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट्स