कोरियोग्राफर धनश्री और भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों तलाक की खबरों को लेकर खबरों में खूब रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग होने की जानकारी शेयर की थी। ऐसे में आज यानी कि 20 मार्च को उनका तलाक फाइनल हो जाएगा। दरअसल, 21 मार्च से यजुवेंद्र चहल आईपीएल में बिजी हो जाएंगे। ऐसे में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को आदेश दिया कि वो गुरुवार को मामले की सुनवाई करके इसे खत्म करें। मामले की सुनवाई से पहले ही एलिमनी की रकम भी सामने आ गई। इन सब चर्चाओं के बीच क्रिकेटर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जो कि वायरल हो रही है।
आरजे महविश ने धनश्री और क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल के तलाक-एलिमनी की चर्चा के बीच इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत पोस्ट शेयर की है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में उन्हें टी-शर्ट ड्रेस पहने देखा जा सकता है। ऐसे में आरजे ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही क्रिप्टिक पोस्ट लिखी है, जिसे धनश्री पर निशाना साधने से जोड़ा जा रहा है। महविश ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘झूठ, लालच और फरेब से परे है…खुदा का शुक्रिया आइने आज भी खड़े हैं।’ अब आरजे की इस पोस्ट के शेयर करने चंद सेकेंड में चहल ने इसे लाइक भी किया है। लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन भी दिए।
60 करोड़ एलिमनी की बात निकली झूठी
धनश्री और क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल के तलाक की खबर सामने आने के बाद एलिमनी की भी चर्चा जोरों पर होने लगी थी। पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में एलिमनी की रकम 60 करोड़ बताई जा रही थी। लेकिन, अब ये बात महज एक अफवाह निकली है। एलिमनी की रकम 60 करोड़ नहीं बल्कि 4.75 करोड़ बताई जा रही है। बार एंड बेंच (लीगल वेबसाइट) की मानें तो बॉम्बे हाईकोर्ट ने 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करते हुए कहा कि दोनों पिछले ढाई साल से अलग रहे हैं और 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बात हो गई है।