फेमस इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। इस शो में उन्होंने कई बार अपने को-कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए एक्स हसबैंड की बेवफाई को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। एक एपिसोड में यूट्यूबर ने कुब्रा को बताया कि उन्होंने शादी के दो महीने बाद ही युजवेंद्र को धोखा देते हुए पकड़ लिया था।

अब इन सभी आरोपों पर क्रिकेटर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और अब बाकी सभी को भी आगे बढ़ जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: आकृति नेगी ने अर्जुन बिजलानी को दिखाई मिडिल फिंगर, भड़के अली गोनी बोले- आपकी परवरिश…

युजवेंद्र चहल ने किया रिएक्ट

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए युजवेंद्र ने कहा, “मैं एक खिलाड़ी हूं और मैं धोखा नहीं देता। अगर कोई दो महीने में ही धोखा देता, तो इतना लंबा रिश्ता चलता क्या? मेरे लिए यह चैप्टर खत्म हो चुका है। मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुका हूं और बाकी सभी को भी ऐसा करना चाहिए।”

इसके आगे अपनी बात जारी रखते हुए भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मैं पास्ट से निकल चुका हूं, लेकिन कुछ लोग अभी भी वहीं फंसे हुए हैं। अभी भी कई लोग चीजों को पकड़े हुए हैं, अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वे ऐसा करना जारी रख सकते हैं। मुझे कोई चिंता नहीं और ना मैं अफेक्टेड हूं।”

धनश्री ने शादी को लेकर कही थी ये बात

इसके अलावा एक एपिसोड में धनश्री ने अर्जुन बिजलानी से बात करते हुए बताया था कि उनकी शादी लव और अरेंज दोनों थी। इसकी शुरुआत अरेंज मैरिज से हुई। असल में, वह बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे और उस समय मैं ऐसा कुछ प्लान नहीं रही थी, लेकिन उन्होंने इस पूरे प्रोसेस में जितना प्यार डाला, उसने मुझे राजी कर लिया।

कोरियोग्राफर ने आगे बताया कि अगस्त में हमारा रोका हुआ और दिसंबर में शादी हो गई। उस दौरान मैं उनके साथ ट्रेवल करती रही, हम साथ रहे। तब मुझे उनके बिहेव में बदलाव नजर आने लगे थे, जब लोग किसी चीज को पाना चाहते हैं और फिर जब वह उन्हें मिल जाती है, तब उनके बर्ताव में बहुत फर्क होता है।”

यह भी पढ़ें: ‘बीवी हो तो ऐसी’ के सेट पर रेखा करती थीं सलमान खान की डायलॉग बोलने में मदद, डायरेक्टर ने बताया कैसा था अभिनेता का बर्ताव