फेमस इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का इसी साल की शुरुआत में तलाक हुआ था। दोनों ने लगभग 5 साल साथ रहने के बाद अपने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था, जिसके चलते दोनों ही खूब लाइमलाइट में रहे। क्रिकेटर से तलाक लेने के बाद धनश्री पर कई तरह के आरोप लगे कि उन्होंने चीट किया है, फेम के लिए शादी की थी आदि। हालांकि, उन्होंने कभी इस मुद्दे पर कोई रिएक्ट नहीं किया। वहीं, युजवेंद्र चहल भी तलाक लेने के बाद आरजे महवश संग नजर आने लगे, जिसके बाद यह कयास लगने शुरू हो गए कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अब युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की है। क्रिकेटर ने बताया कि वह और धनश्री पिछले काफी सालों से अपने रिश्ते में बहुत सी प्रॉब्लम का फेस कर रहे थे। ऐसे में जब उन्हें अपने रिश्ते का फ्यूचर नहीं दिखाई दिया, तो उन्होंने अलग होने का फैसला किया। वहीं, युजवेंद्र ने यह भी बताया कि उन्हें इस दौरान काफी काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा।
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में कंफर्म हुई TMKOC के इस स्टार की एंट्री? नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
इस वजह से आई रिश्ते में दरार
फेमस पॉडकास्टर राज शमनी के साथ बात करते हुए चहल ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। उन्होंने कहा, “यह काफी समय से चल रहा था, लेकिन हमने तय किया कि जब तक कुछ फाइनल नहीं हो जाता, हम दुनिया को नहीं बताएंगे।” क्रिकेटर ने बताया कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे थे और धनश्री भी अपने करियर में व्यस्त थीं, इसलिए वे एक-दूसरे को पूरा समय नहीं दे पा रहे थे, जो उनकी शादी में दरार का एक मेन रिजन बन गया।
आत्महत्या करने के बारे में सोचते थे चहल
अपनी बात को जारी रखते हुए युजवेंद्र ने आगे कहा, “मैंने विजय हजारे ट्रॉफी से ब्रेक मांगा था, क्योंकि मैं अपना माइंड यूज नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट ने मुझे खुशी दी है और आज भी वह मुझे खुश रखता है। अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं, तो कुछ गड़बड़ है, इसलिए मैंने एक महीने का ब्रेक लिया। मैंने लाइफ में कभी धोखा नहीं दिया। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं। आपको मेरे जैसा लॉयल कोई नहीं मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि उनके आस-पास के सभी लोग सच्चाई जानते थे, इसलिए उन्हें दुनिया को यह साबित करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जब लोगों ने तलाक के बाद उन्हें कम्फर्टेबले देखा, तो उन्हें लगा कि वह तलाक से खुश हैं। क्रिकेटर ने कहा, “कुछ महीनों तक मैं उदास रहा। मुझे एंग्जायटी अटैक पड़ने लगे थे, लेकिन सिर्फ मेरे करीबी लोग ही इसके बारे में जानते हैं। मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे, क्योंकि मेरा दिमाग काम करना बंद कर चुका था।
महवश ने किया था युजवेंद्र को सपोर्ट
युजवेंद्र चहल ने आगे बताया कि उनके दोस्तों, जिनमें उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी शामिल थीं, सभी ने मिलकर उस फेज से गुजरने में क्रिकेटर की मदद की। चहल ने कहा, “मेरे परिवार, महवश ने उस समय में मेरी मदद की।” लास्ट में अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने बताया कि वह आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले अपनी तलाक की कार्यवाही पूरी करना चाहते थे।
क्यों पहनी शुगर डैडी वाली टी-शर्ट
अपने तलाक के समय युजवेंद्र चहल ने एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ लिखा था, जिसने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इसके बारे में भी उन्होंने बात की। युजवेंद्र ने कहा, “मुझे लगा कि मैं एक मैसेज देना चाहता हूं और मैंने ऐसा किया, क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ हुआ था। मैं पहले ऐसा नहीं करना चाहता था, लेकिन फिर कुछ हुआ और मैंने यह फैसला किया। अब सब भाड़ में जाएं, मैं वही करूंगा जो मैं चाहता हूं।”