युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी और तलाक की कहानी हर दिन नई खबरें देती रहती है। इस हाई-प्रोफाइल कपल ने मार्च में तलाक लिया था, लेकिन अब भी उनके एक-दूसरे पर किए गए बयान सुर्खियाँ बनते रहते हैं।

चहल की बहन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह उन्हें प्यार करती हैं और उन्हें सम्मान देती हैं क्योंकि उन्होंने दुनिया की नकारात्मकता के बीच चुप रहना चुना। उन्होंने कहा कि कुछ रिश्तों के लिए खून का संबंध जरूरी नहीं होता, भरोसा ही काफी है।

केना द्विवेदी ने लिखा: “आपने हमेशा मुझे नकारात्मकता से बचाया, मुझे सही राह दिखाई और जीवन में गरिमा और ताकत के साथ चलना सिखाया। आप महिलाओं का सम्मान करते हैं, हर किसी के सामने शालीनता रखते हैं और जब दुनिया कठोर होती है तो चुप रहना चुनते हैं। जब मैं पूछती हूँ, ‘क्यों नहीं बोलते?’ आप हमेशा कहते हैं कि कभी-कभी समय सब ठीक कर देता है और चुप्पी सबसे ज्यादा कहती है।”

‘थामा’ और ‘स्त्री 2’ के संगीतकार सचिन सांघवी को पुलिस पर यौन उत्पीड़न के आरोप, पुलिस ने पकड़ा

केना ने लिखा कि वह अपने जीवन में चहल के होने के लिए आभारी हैं और उन्हें दुनिया की सारी खुशियाँ मिलें।

हाल ही में चहल ने दिल्ली HC के एलिमनी फैसले के बारे में एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि “आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नी एलिमनी की मांग नहीं कर सकती।” चहल ने स्टोरी में लिखा था, “माँ कसम, इस फैसले को पलटना मत।” यह पोस्ट बाद में डिलीट कर दी गई। चहल को तलाक के बाद धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने का आदेश मिला था।

Bigg Boss 19: नेहल चुडासमा और बसीर अली का लव एंगल लोगों को नहीं आया पसंद, फैंस ने कहा- ‘एक्टिंग शुरू हो गई’

धनश्री ने शो Rise and Fall में अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि चहल शादी करना चाहते थे लेकिन डेटिंग नहीं, और शादी के सिर्फ दो महीने बाद उन्होंने चहल को चीट करते हुए पकड़ा।