YRKKH: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस वक्त चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है। अभिमान यानी कि अभीरा और अरमान की शादी हो चुकी है और अभीरा मां बनने वाली है। शो की कहानी तो आगे बढ़ रही है मगर आज भी सेकेंड जेनरेशन ने जो जादू किया था फैंस उसे भूल नहीं पाते हैं। अक्सर ही कायरा फैंस सीरियल के पुराने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो एक फैन ने बनाया है जिसने ये साबित कर दिया है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मौत नायरा नहीं बल्कि कार्तिक को लेने आई थी, मगर नायरा ने अपने प्यार के लिए मौत को भी धोखा दे दिया।
क्या कहती है फैन थ्योरी?
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जिस दिन नायरा की मौत हुई थी उस दिन बहुत से ऐसे इशारे मिले थे जिससे ये लग रहा था कि कार्तिक को लेने के लिए मौत आ रही है। सबसे पहले नायरा को डरावना सपना आता है कि कार्तिक की जान खतरे में है और वो कार्तिक का नाम लेकर भागती है। उसके बाद दादी, अपनी बहू सुवर्णा से कहती हैं कि उन्होंने कार्तिक को मौली बांधी थी मगर उसने गिरा दी। फिर आगे दिखाते हैं कि नारियल वाला जब नारियल फोड़ता है तो नारियल का पानी नायरा की मांग में लग जाता है, कार्तिक अपनी रुमाल से वो पानी पोछता है तो नायरा का सिंदूर उसकी रुमाल में लग जाता है। इसके बाद जब कायरव का कलावा गिर जाता है तो कार्तिक अपना कलावा निकालकर उसे बांधने जाता है मगर नायरा उसे रोक देती है और अपना कलावा निकालकर बांध देती है। कुछ ही देर में बस का एक्सीडेंट हो जाता है। किसी तरह से खाई की तरफ लटकी बस से एक-एक करके सब निकल जाते हैं, जब सभी सही सलामत बाहर आ जाते हैं तब कार्तिक के पैर के नीच से जमीन खिसकर खाई की तरफ गिरने लगती है, नायरा कार्तिक को धक्का देकर उसे बचा लेती है और खुद खाई में गिर जाती है, कार्तिक उसे पकड़ने की कोशिश करता है मगर नाकाम हो जाता है। इस तरह नायरा अपने प्यार के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर देती है।
य
चौथी जेनरेशन की कहानी
त
आगे चलकर कार्तिक की जिंदगी में नायरा की हमशक्ल सीरत की एंट्री होती है। कार्तिक और सीरत को प्यार होता है और दोनों शादी कर लेते हैं। कार्तिक और नायरा के बच्चे कायरव और अक्षू होते हैं वहीं कार्तिक और सीरत की बेटी आरोही होती है। आगे चलकर अक्षरा की बेटी अभीरा और आरोही की बेटी रूही होती है। जिनकी कहानी इन दिनों सीरियल में चल रही है। अभीरा और रूही की शादी दो भाईयों से होती है। अरमान के छोटे बेटे रोहित से रूही की शादी हुई है।