Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर शो में से एक हैं और इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह पिछले 15 सालों से टीवी पर चल रहा है और अभी भी टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप 5 में अपनी जगह बना लेता है। शो में तीन जनरेशन की कहानियां दिखाई जा चुकी है और चौथी जनरेशन की स्टोरी फिलहाल चल रही है। ऐसे में अभी तक शो में कई कलाकार आए और कई गए। वहीं, कुछ ने लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।
हालांकि, मेकर्स ने कई बार तो एक ही तरह की कहानी को लोगों के सामने पेश किया। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे इस शो की पहली जोड़ी अक्षरा-नैतिक के बाद से हर जनरेशन की लाइफ में उलझन रही है। उनकी शादी, तलाक ही शो को आगे बढ़ाते रहे।
पहली जनरेशन अक्षरा-नैतिक
साल 2009 में जब यह शो शुरू हुआ था, तो सबसे पहले राजन शाही के इस शो में अक्षरा और नैतिक की जोड़ी देखने को मिली थी। इसमें अक्षरा का किरदार हिना खान ने निभाया था, तो नैतिक के रोल में करण मेहरा दिखाई दिए थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इनकी कहानी के दौरान देखने को मिला था कि कैसे इनकी लाइफ में प्रॉब्लम आती हैं, लेकिन किसी न किसी तरह दोनों मिलकर उनसे डील कर लेते हैं। हालांकि, शो में कभी उनका तलाक नहीं हुआ और कहानी आगे बढ़ती गई।
दूसरी जनरेशन नायरा-कार्तिक
इसके बाद दूसरी जनरेशन में अक्षरा की बेटी नायरा की कहानी देखने को मिलती है, जो अपनी पसंद के लड़के कार्तिक गोयनका से शादी करती है। इनकी लाइफ फुल ऑन प्रॉब्लम से भरी देखने को मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों से अपनी शादी नहीं संभालती और तलाक तक ले लेते हैं। तलाक लेने के बाद दोनों फिर से शादी करते हैं और उसके बाद नायरा की मौत हो जाती है और कार्तिक की लाइफ में सीरत आ जाती है। कुछ दिन कहानी इनके इर्द-गिर्द घूमती है और फिर इनका भी रोल खत्म हो जाता है।
तीसरी जनरेशन अक्षरा-अभिमन्यु
इसके बाद तीसरी जनरेशन में नायरा की बेटी अक्षरा और सीरत की बेटी रूही की कहानी देखने को मिलती है, जिसमें दोनों को अभिमन्यु नाम के एक ही लड़के से प्यार हो जाता है। यहां शो में लव ट्रायंगल देखने को मिलता है। आरोही, अभिमन्यु से प्यार करती है, अभिमन्यु, अक्षरा से प्यार करता है। हालांकि, अक्षरा भी अभिमन्यु को पसंद करती है, लेकिन पहले वो उसे अपनी बहन के लिए छोड़ देती है। फिर बाद में चीजें पलट जाती हैं और अभिमन्यु-अक्षरा की शादी हो जाती है। कुछ टाइम साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो जाता है। अक्षरा घर छोड़ के चली जाती है और वहां जाकर अभिनव से शादी कर लेती है। फिर जैसे ही अक्षरा जोधपुर वापस आती है, वहां उसकी लाइफ में इतनी उलझने आती है कि अभिनव की मौत हो जाती है और अभिमन्यु के दिल में फिर अक्षरा के लिए फीलिंग्स आ जाती है। हालांकि, लास्ट में दोनों एक नहीं हो पाते।
चौथी जनरेशन अभीरा-अरमान
अब इस शो में अभीरा और अरमान की कहानी देखने को मिल हैं। अभीरा, अक्षरा और अभिनव की बेटी है। शो में देखने को मिलता है कि अभीरा अपनी मां के कहने पर अरमान से शादी कर लेती है, लेकिन जैसे ही वह पोद्दार हाउस आती है उसकी लाइफ में इतनी दिक्कतें आती है कि दोनों तलाक ले लेते हैं। फिर कुछ समय बाद शो की कहानी ऐसे घूमती है कि दोनों फिर से शादी कर लेते हैं दूसरी बार शादी करने के बाद अभी अब फिर इनका रिश्ता खराब हो गया है और दोनों तलाक लेने वाले हैं। उसके बाद ये सभी जनरेशन पूछती है कि आखिर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’।
इस शो को देखने के बाद कुछ लोगों का तो ये तक कहना है कि जितनी प्रॉब्लम दुनिया में नहीं है, उससे कहीं ज्यादा दिक्कत, परेशानियां और उलझन इस शो के लीड स्टार्स की लाइफ में शो के अंदर दिखाई जा रही हैं।
TV Adda: ‘तेनाली राम’ के सेट पर हुआ भयानक हादसा, आग लगने से मची अफरा-तफरी, रोकनी पड़ी शूटिंग