Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस समय लोगों को अपने ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से काफी पसंद आ रहा है। फिलहाल शो में कहानी अभीर के एक्सीडेंट के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है, जो विद्या ने किया है। ऐसे में गोयनका फैमिली और अभीरा-रूही को इस बात का पता चल जाता है कि ये एक्सीडेंट किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी सास ने ही किया है। ऐसे में पौद्दार परिवार में हंगामा मच जाता है। वहीं, ये हादसा रूही और अभीरा को पास ले आएगा और दोनों ही अपने भाई के लिए ससुराल वालों के खिलाफ होती हुई दिखाई देंगी।
हाल ही में शो के नए प्रोमो देखने को मिले हैं, जिसमें अभीरा को यह पता चल जाता है कि उसके भाई की ऐसी हालत किसी और की वजह से नहीं, बल्कि उसकी खुद की सास की वजह से हुई है। ऐसे में वह विद्या से काफी सवाल भी करेगी और विद्या, अभीरा से अपनी इस गलती के लिए माफी मांगेगी। सबसे पहले अभीरा अपने बी नानू से बहस करेंगी और बी नानू कहते हैं कि हम अदालत में केस लड़ेंगे और पूरी ईमानदारी से लड़ेंगे।
इसके अलावा शो में देखने को मिलेगा कि अरमान अपनी मां से वादा करता है कि वो उन्हें जेल नहीं जाने देगा। अरमान विद्या से कहता है कि आप जेल नहीं जाएंगी। इस बात की गैरंटी मैं लेता हूं। इसके बाद अभीरा की बहन रूही उसे कॉल करके पौद्दार परिवार की स्ट्रैटेजी के बारे में बताती है। रूही कहती है कि अभिरा यहां सब लोग मां को बचाने के लिए झूठ बोलने वाले हैं कि एक्सीडेंट वाले दिन मां कार में नहीं थी। ऐसे में अगर तुम्हें लगता है कि तुम सच बोलकर ये केस जीत सकती हो, तो सच ही बोलना।
बता दें कि लंबे समय के बाद मेकर्स शो में ‘अभीर’ का किरदार लेकर आए हैं। तीसरी जेनरेशन के दौरान देखने को मिला था कि अभिनव और अभीर का एक्सीडेंट हो गया था और सभी ने ये मान लिया था कि दोनों की डेथ हो गई है। हालांकि, अब चौथी जेनरेशन में अभीर की एंट्री हुई। शुरूआत में देखने को मिला था कि रूही और अभीरा की काफी बनती थी और वहीं वह अभीरा से नफरत करता था। हालांकि, बाद, में सब ठीक हो गया।