Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written update 29 Feb: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में चौथी जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है। अरमान और अभीरा ने एक साल की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की है और अरमान का प्यार रूही उसके छोटे भाई की दुल्हन बन चुकी है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा अरमान से कहेगी कि दोनों को साथ रहते-रहते कहीं एक दूसरे से प्यार न हो जाए इसलिए उसे अपने प्यार के पास लौट जाना चाहिए। ये बात अभीरा रूही के सामने कहेगी और अरमान का जवाब रूही का दिल तोड़ देगा। अरमान, रूही की तरफ देखकर कहता है कि वो रिश्ता अब कभी नहीं जुड़ सकता है।

बात करें आज के एपिसोड की तो चारू अपने बॉस के साथ घर लौटती है और अपना बैग सर की गाड़ी में भूल जाती है, जब वो उसे बैग देने लौटते हैं तो दादीसा दोनों को साथ देख लेती हैं, तभी चारू की मां काजल वहां आ जाती है और वो भी दोनों को साथ देखकर हैरान रह जाती है। चारू को अपने बॉस संग एक जुड़ाव महसूस होता है और वो खुश होकर अंदर आती है। मगर वहां दादीसा उससे काफी नाराज होती हैं और उसे थप्पड़ जड़ देती हैं। पूरा परिवार जो गेम खेलने में बिजी रहता है थप्पड़ की आवाज से सहम जाता है, हर कोई जानना चाहता है कि चारू पर दादीसा इतनी नाराज क्यों हैं? दादी चारू से सवाल करती हैं कि वो लड़का कौन था जो तुम्हें छोड़ने आया था, चारू के पिता संजय बंसल भी चारू पर गुस्सा दिखाते हैं। ये सब देखकर अभीरा बीच में आ जाती है और चारू का बचाव करती है।

Confirm! मां बनने वाली हैं 38 की दीपिका पादुकोण, पोस्ट शेयर कर ड्यू डेट का किया खुलासा

अभीरा कहती है कि चारू को जो छोड़ने आया था वो कोई और नहीं बल्कि हमारे बॉस देव सर हैं। दादी पूछती हैं कि क्या चारू तुम्हारे साथ इंटर्नशिप कर रही है, तब अभीरा हां में सिर हिलाती है। इसके बाद दादीसा अभीरा पर खूब नाराज होती हैं। अभीरा से वो कहती हैं कि जब उसे पता था तो उसने ये बात क्यों छिपाई? इसके बाद अरमान भी अभीरा से नाराज होता है, लेकिन अभीरा अरमान को समझाती है कि ज्वाइंट फैमिली में सभी को एक दूसरे को समझना चाहिए।