Shivangi Joshi Replace Rupali Ganguly: टीवी शो अनुपमा पिछले काफी समय से अपने लीप को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। इसे लेकर बताया जा रहा है कि जल्द ही शो की कहानी आगे बढ़ने वाली है और इसके कई कलाकार शो को अलविदा कह देंगे। इसके बाद सीरियल में नए लोगों की एंट्री देखने को मिलेगी। वहीं, पिछले काफी समय से यह खबरें भी आ रही थी कि शो के निर्माता ने राजन शाही ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी को ‘अनुपमा’ में लेकर आने वाले हैं।

खबर थी कि शिवांगी जोशी इस शो में अनु-अनुज की बेटी आध्या का किरदार निभा सकती है और साथ ही वह रूपाली गांगुली को भी रिप्लेस कर देंगी। अब इन सभी खबरों की सच्चाई खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके सभी को बताई है।

शिवांगी जोशी ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि ‘नायरा’ ने राजन शाही के दूसरे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई। फिर खबर आई कि अब वह अनुपमा का भी हिस्सा बनने वाली हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में शिवांगी ने लिखा कि सभी को नमस्कार, मेरे ‘अनुपमा’ का हिस्सा होने की कई खबरें आई हैं।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि ऐसे में मैंने सोचा कि मुझे साफ कर देना चाहिए कि मैं शो नहीं कर रही हूं और इन सभी अफवाहों पर अब विराम लगा देना चाहिए। मैं टीम को हमेशा प्यार और शुभकामनाएं देती हूं। एक्ट्रेस का यह पोस्ट देखने के बाद साफ हो गया है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगी।

गौरव शर्मा ने शो को कहा अलविदा

बता दें कि सुधांशु-मदालसा के बाद अब तोशु का किरदार निभा रहे गौरव शर्मा ने भी शो को अलविदा कह दिया है। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गौरव ने खुद अनुपमा से बाहर होने की पुष्टि की है। गौरव ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लीप के बाद स्क्रीन पर पिता की भूमिका निभा सकता हूं। मुझे लगता है अब आगे बढ़ने का समय आ गया है।

वहीं, इस समय शो में देखने को मिल रहा है कि मंडप में आग लग जाती है और डिम्पी वहीं फस जाती है। इन सब चीजों का इल्जाम अब अनु की बेटी आध्या के ऊपर लग गया है कि उसी की वजह से डिम्पी की जान गई है।