Mohit Parmar As Abhir: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पिछले 15 सालों से लोगों को इस शो से बांधा हुआ है। इसकी कहानी और किरदार दर्शकों को काफी पसंद आए हैं। अब शो में एक नए सदस्य की एंट्री होने जा रही है, जो अभीर का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। दरअसल, कुछ समय से खबरें आ रही थी कि मोहित परमार, राजन शाही के इस शो में आने वाले हैं। अब उनका फर्स्ट लुक और वीडियो भी सामने आ गए हैं।
‘अभीर’ के किरदार में मोहित को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शो में अभीर के वापस आने पर कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं, जिसके बाद रूही-अभीरा की लाइफ में भी उथल-पुथल मच सकती है।
गोयनका से नफरत करता है अभीर
शो का हालिया एपिसोड में देखने को मिला कि अभीर गाड़ी से गोयनका का पीछा कर रहा होता है, तभी स्वर्णा कहती है की इसी की वजह से हमारा एक्सीडेंट हुआ था और अब ये हमारा पीछा कर रहा है। इसके बाद वह मनीष को पुलिस के पास जाने की सलाह देती हैं। हालांकि, वो उसे इग्नोर करने के लिए कहते हैं। बाद में देखने को मिलता है की अभीर, वहीं गाड़ी आकर रोकता है। इसके बाद मनीष कहते हैं कि तुम हमारा पीछा क्यों कर रहे हो।
ये सुनने के बाद ‘अभीर’ कहता है कि मेरा बस चले तो जिस डायरेक्शन में आप हो उस तरफ मैं देखु भी ना, लेकिन जो मेरा था वो तो मुझे लेने आना ही था। हालांकि, इस दौरान अभीरा उसे नहीं देख पाती। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि रूही को ये बात पता चल जाएगी की ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अक्षरा मासी का बेटा अभीर है, जो सभी से नफरत करता है।
अभीर को होगी गलतफहमी
शो में देखने को मिलेगा कि अभीर को ये गलतफहमी है की गोयनका और अभीरा की वजह से उसकी मां उससे दूर हो गई और उसे बिना मां के जीना पड़ा। ऐसे में अब यह प्लाट लोगों को पसंद आ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसा लग रहा है कि यही ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को पसंद आ रहे हैं और इसी की वजह से शो ने टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है।