Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: छोटे पर्दे के फेमस शो का जिक्र हो तो उसमें ‘अनुपमा’ से पहले लोग ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नाम लेंगे। राजन शाही के इस शो ने एकता कपूर के सीरियल्स को भी मात दे दी है और यह पिछले 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। अभी भी लोगों के बीच इसका अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। दर्शकों से मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स की वजह से मेकर्स भी इसकी कहानी को आगे बढ़ाए जा रहे हैं। हालांकि, कहानी को आगे बढ़ाने के चक्कर में मेकर्स कई बार ऐसी गलतियां भी कर बैठते हैं, जिसे यूजर्स पकड़ लेते हैं।
बता दें कि शो में अभी तक तीन जनरेशन की कहानी दिखाई जा चुकी है और चौथी जनरेशन की कहानी चल रही है। शो देखने वाले लोगों में से शायद ही किसी ने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि शो की शुरुआत में मेकर्स ने ‘अक्षरा’ यानी हिना खान और ‘नैतिक’ यानी करण के बीच एक सीन शूट किया था, जिसे उन्होंने अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर स्टारर मूवी से कॉपी किया था।
‘जुदाई’ से कॉपी किया था ये सीन
हिना खान और करण मेहरा सबसे पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में दिखाई दिए थे। हिना ने शो ‘अक्षरा’ का रोल प्ले किया तो वहीं करण उनके पति ‘नैतिक’ के किरदार में दिखाई दिए। शो में एक सीन देखने को मिला था जब सभी गेम खेल रहे होते हैं और उस दौरान उन्हें बिना हाथ लगाए अपने पार्टनर को कुछ न कुछ देना होता है। ऐसे में अक्षरा अपने पास रखी पूजा की थाल से टिका अपने सिर पर लगाती है और फिर उसे नैतिक के माथे पर लगाती है।
ये सीन हूबहू ‘जुदाई’ फिल्म में दिखाए गए सीन की तरह था, जिसमें श्रीदेवी के हाथों में मेहंदी लगी होती है और अनिल कपूर को ऑफिस जाते समय टीका लगवाना होता है। फिर बाद में उर्मिला मातोंडकर अपने माथे का टीका बिना हाथ का इस्तेमाल किए एक्टर के माथे पर लगा देती हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोग यही कमेंट कर रहे हैं कि मेकर्स ने इसे वहां से कॉपी किया है। वहीं, कुछ लोग ‘अक्षरा’ और ‘नैतिक’ की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेकर्स ने अपने हाल ही के एपिसोड में पुरानी कहानी को कॉपी किया है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।