राजन शाही टीवी की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। वो ‘विदाई’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘अनुपमा’ तक कई शो के निर्माता और निर्देशक रहे हैं। आज भी उनके शो को लोगों से बहुत प्यार मिलता है और टीआरपी में भी उनके सीरियल्स टॉप 5 में अपनी जगह बना ही लेते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को लेकर बात की है। निर्माता ने बताया है कि कैसे उन्होंने इसके लिए ऑडिशन लिए और स्टार्स को कास्ट किया।

साथ ही ‘नैतिक’ के किरदार के लिए करण मेहरा उनकी पहली पसंद नहीं थे। इसे पहले उन्होंने यह रोल किसी दूसरे एक्टर को ऑफर किया था, लेकिन उसने जब इसके लिए मना किया तो उसके बाद करण मेहरा की इस शो में एंट्री हुई थी। चलिए जानते हैं ये शो पहले किसी ऑफर हुआ और क्यों उस एक्टर ने इसके लिए मना किया था।

TV Adda: फिर साथ दिखेगी कार्तिक-नायरा की जोड़ी, इस शो में लीप के बाद लीडिंग स्टार्स हो सकते हैं मोहसिन खान-शिवांगी जोशी

शो में कौन निभाने वाला था ‘नैतिक’ का किरदार

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है साल 2009 में शुरू हुआ था और ये शो अभी भी टीवी पर राज कर रहा है। फिलहाल इसमें चौथी जनरेशन की कहानी देखने को मिल रही है, लेकिन शो की शुरुआत में सीरियल में हिना खान और करण मेहरा की जोड़ी देखने को मिली थी। हिना ने ‘अक्षरा’ का किरदार निभाया था, तो वहीं करण ने ‘नैतिक’ का रोल प्ले करके घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। अब सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में निर्माता राजन शाही ने इससे जुड़े कई खुलासे किए हैं।

राजन शाही ने बताया कि पहले ‘नैतिक’ का किरदार टीवी एक्टर करण टैकर निभाने वाले थे। उन्होंने कहा, “वो करण टैकर का प्रोमो था। मैं शूट कर रहा हूं और ये शो बहुत ग्रैंड था। करण टैकर फोन ही नहीं उठा रहा किसी का, कई लोगों ने फोन किया। फिर मैंने करण को फोन किया और उसने मेरा उठा लिया। मैंने कहा करण कल तू प्रोमो के लिए आ रहा है। पूरी स्टार की टीम पहुंच चुकी है, तेरे ट्रायल हो गए। कल इतना बड़ा प्रोमो शूट हो रहा है। उसने मुझसे कहा कि सर शो नहीं करना।”

TRP Report: छिन गई ‘अनुपमा’ की गद्दी, अभीरा-अरमान का ड्रामा भी नहीं बढ़ा पाया YRKKH की टीआरपी

इसके आगे राजन शाही ने शेयर किया कि मैंने उससे पूछा क्यों, तो कहता है कि नहीं सर मुझे लग रहा है न कि टीवी मेरे इमेज को स्लॉट कर देगा। बहुत डरा हुआ था और अब जोक करता है। जब मैं उससे कहता हूं कि देख तूने अच्छा मौका खो दिया और वो मुझे कहता है देखो सर अभी मैं ग्रेट ग्रेट ग्रैंड फादर बना होता टीवी में। वो अच्छा लड़का है और उसने मुझसे सच कहा। मैंने उससे भी यही कहा।

करण मेहरा को कैसे मिला शो

फिर मैंने किसी को कहा कि देखो अभी प्रोमो दो दिन रुकेगा। मैं उदयपुर से मुंबई आया और स्टार में मुझे बताया कि एक लड़का है, जो तीन साल से ब्रेक के लिए इंतजार कर रहा है। उसने एक शो साइन किया था, लेकिन वो नहीं हुआ। तू मिल ले उससे ऑफिस में जाकर अगर वो तेरे किरदार को शूट हो तो। फिर करण ऑफिस में मिलने आया और मैंने उससे 10 मिनट बात की और उससे कहा कि वो बैग पैक करे।

करण ने मुझसे कहा कि नहीं सर, ये नहीं हो सकता। सिर्फ 10 मिनट में, तो मैंने उसे बताया कि मैंने 10 मिनट तुझसे बात की और मुझे मेरा किरदार मिल गया। मुझे ऐसे ही शख्स की तलाश थी, जो अच्छा, स्वीट हम लोग बोलते हैं न बिबा मुंडा, लाइक मम्मा बॉय, बहुत संस्कारी लड़का ये उसकी हर बात से लग रहा था। वो जी-जी करके बात कर रहा था। मैंने कहा भाई तू करैक्टर है। इस तरह उसने शुरू किया।

TV Adda: ‘झनक’ के सेट से वायरल हुआ नवजात बच्चे का दिल दहला देने वाला वीडियो, सिर पकड़कर लगाया रंग? लापरवाही देख भड़के लोग