टीवी सीरियल अनुपमा फैंस के पसंदीदा शो में से एक है। शो की कहानी के साथ-साथ इसमें नजर आने वाले किरदारों ने भी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। फिर चाहें वह रूपाली गांगुली हो या गौरव खन्ना। पिछले काफी समय से यह शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले इसके कुछ किरदारों ने शो को छोड़ा, फिर अब यह अपने लीप को लेकर लाइमलाइट में है।
बताया जा रहा है कि शो में जल्द ही 10 से 15 साल का लीप आने वाला है और इसके बाद शो की कहानी और किरदार सब कुछ बदल जाएगा। अब इस शो को लेकर एक और नया अपडेट सामने आ रहा है, जिसे सुनकर कुछ फैंस खुश हो गए हैं, तो कुछ परेशान।
रूपाली गांगुली होंगी शो से बाहर?
दरअसल, फिल्मीबीट में छपी खबर के अनुसार, बताया जा रहा है कि राजन शाही ने अब ‘अनुपमा’ के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस रह चुकीं शिवांगी जोशी को अप्रोच किया है। खबर के मुताबिक, शिवांगी शो में अनु-अनुज की बेटी आध्या का किरदार निभा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके आने के बाद ‘अनुपमा’ से रूपाली गांगुली की छुट्टी भी हो जाएगी। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
वहीं, यह खबर भी सामने आई थी कि शो में ‘सोनपरी’ की फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े की एंट्री भी हो सकती है। तन्वी शो में किंजल की बेटी परी का किरदार निभाते हुए दिखाई दे सकती हैं।
शो में चल रहा है ये ट्रैक
बता दें कि फिलहाल शो में अनु और अनुज की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है। आज शनिवार के एपिसोड में फैंस को देखने को मिलेगा कि आध्या, अनुपमा से गुस्सा हो गई हैं और फिर अनु उसे मनाने आती हैं। अनुपमा उसे समझाती है कि जैसा वो सोच रही है, वैसा नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ तोशु बताता है कि वो जल्द ही अपनी बेटी और वाइफ को लेकर वहां से जाने वाला है।
तोशु ने आशा भवन को बेचने का प्लान बनाया है और वो अनुपमा को बेघर होते हुए देखना चाहता है। फिर शो में अनु-अनुज की शादी की रस्में देखने को मिल रही है। सब तय करते हैं कि वह दोनों की हल्दी और मेहंदी की रस्म करेंगे।