YRKKH 6 January Full Episode Written Updates: रोहित के एक्सीडेंट के बाद पोद्दार परिवार का माहौल बदल चुका है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान को टॉफी ऑफर करती है। अरमान टॉफी खाकर उसे थैंक्स बोलता है। वो उसे रोहित का केस जीतने को कहती है। अरमान कहता है कि मां ने कल से कुछ नहीं खाया, पूरे परिवार ने कोशिश कर ली। वो उसे कहता है कि क्या वो मां को खाना खिला सकती है।

इसपर अभीरा कहती है कि अरमान की मां उसकी बात क्यों मानेगी। वो कहती है कि मैं यहां कुछ दिनों के लिए मेहमान हूं। अभीरा कहती है कि वो विद्या को खिला देगी और उसे केस के लिए गुड लक कहती है।

अभीरा, विद्या से खाना खाने के लिए कहती है, लेकिन वो मना कर देती है। अभीरा कहती है कि रोहित के लिए खा लो, ये सुनकर विद्या रोने लगती है और खा लेती है। वो अभीरा को गले लगाती है और अभीरा उसे चुप कराने की कोशिश करती है। रूही काउच पर ही रो जाएगी। अभीरा उसे देखेगी और दरवाजे पर नॉक करेगी। रूही की तरफ से कोई जवाब नहीं आएगा और अभीरा खुद कमरे में चली जाएगी।

अभीरा, रूही से कहेगी कि उसे नहा लेना चाहिए और वो उसके लिए कुछ खाने के लिए लाएगी। रूही रोने लगती है इसपर अभीरा उसे धक्का देती है। रूही उससे कहती है कि क्या तुम पागल हो, अभीरा हां कहती है और उसे नहाने को कहती है। दूसरी तरफ मनीषा कहती है कि अरमान पता नहीं कहा। वो कहती है कि अभीरा के साथ रहते हुए अरमान को देरी से आने की आदत हो गई है। अभीरा का इसपर मुंह बन जाता है। अरमान घर आता है और दादी पूछती है कि क्या हुआ।

अरमान कहता है कि रोहित ने अपना केस पहले जीत लिया। ये सुनकर सब खुश हो जाते हैं। दादी उससे शाबाशी देती है और अरमान कहता है कि रोहित को अप्रेजल और टॉफी दे दो। दादी इसपर हामी भरती है और कहती है कि जब रोहित वापस आए तो तुम उसे टॉफी दे देना। लेकिन दादी की टॉफी का डिब्बा नहीं मिलता। अरमान कहता है कि क्या अभीरा ने वो लिया, इसपर अभीरा कहती है कि हर चीज के लिए मुझपर शक करना छोड़ दो।

इसी बीच रूही आती है और दादी सा उसके गले में मंगलसूत्र न देखकर सवाल करती है। दादी कहती है कि रोहित जिंदा है। रूही ये बात सुनकर रोने लगती है और वहां से चली जाती है। अरमान को बुरा लगता है और वो रूही के पास जाता है। वो अरमान को चले जाने को कहती है। अरमान उसे पकड़ते हुए हिचकिचाता है और अरमान ये देखकर सोचती है कि अरमान हिचकिचा क्यों रहा है। अरमान, रूही को सॉरी बोलता है, इसपर रूही कहती है कि माफी उसे मांगनी चाहिए, दादी ने सही कहा।

अरमान कहता है कि सभी को सच पता है, लेकिन कोई सच्चाई मानने को तैयार नहीं है। अरमान कहता है कि सच स्वीकार करने के लिए उम्मीद छोड़नी पड़ती है और हम उम्मीद नहीं छोड़ेंगे। रोहित वापस आएगा, मेरा दिल कहता है। रूही कहेगी कि रोहित को वापस आने में कितना समय लगेगा? एक हफ्ता, एक महीना, एक साल या 10 साल। वो अरमान से कहेगी कि क्या वो इसकी गारंटी ले सकता है। वो इनकार करता है। वो कहती है कि तुमने मुझे गारंटी दी थी और आज हम यहां खड़े हैं। इसके बाद उनकी नजर अभीरा पर पड़ती है।