YRKKH 26 December Full Episode Written Update: टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। आने वाले एपिसोड में नया मोड़ आने वाला है। पहले ही मेकर्स इस शो में लीप दिखा चुके हैं और इसके कारण दर्शकों को ये शो कम पसंद आने लगा। पुराने किरदारों को बदल दिया गया है, लेकिन अब जल्द ही शो अपने ट्रैक पर वापस आने वाला है।
आने एपिसोड में रोहित को अपनी पत्नी रूही और बड़े भाई अरमान की लव स्टोरी के बारे में पता चल जाता है। ये बात जानकर वह पूरी तरह टूट जाता है। रोहित तय करता है कि वह रूही के साथ नहीं रहेगा और अपनी शादी तोड़ देगा। क्योंकि रोहित, रूही से बहुत प्यार करता है तो भाई के लिए उसकी फीलिंग्स के बारे में जानकर वह पूरी तरह टूट जाता है। उसे ये बात बर्दाश्त नहीं होती कि रूही ने कभी उससे प्यार नहीं किया।
वहीं दूसरी तरफ अरमान, जिसकी शादी अभीरा से हो चुकी है, वो भी ये जानकर हैरान है कि रूही अब भी उससे प्यार करती है। वह रूही को समझाता है और जीवन में आगे बढ़ने को कहता है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में रोहित, रूही को अरमान के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए सुन लेगा। ये सुनकर वह टूट जाएगा। पोड्डर परिवार में क्रिसमस सेलिब्रेशन होगा और रूही, अरमान पर से अपनी नजर नहीं हटा पाएगी। जिसपर अरमान गुस्से में रूही से उसका पीछा ना करने को कहेगा, लेकिन वो उसकी नहीं सुनेगी।
अरमान, रूही से सारे नाते तोड़ने का फैसला लेता है और तभी रोहित सैंटा बनकर आता है। अरमान, रूही से दूरी बनाता है और वहीं रोहित भी रूही से अपनी शादी तोड़ना का फैसला कर लेता है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या रोहित और रूही का रिश्ता टूट जाएगा और रूही हमेशा के लिए पोड्डर हाउस छोड़कर चली जाएगी?