यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। वे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। फैंस भी उनसे जुड़ी हर बातें जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों पायल और कृतिका को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
पहले से एक बेटे चीकू के पिता अरमान के घर हाल ही में तीन और बच्चों ने जन्म लिया है। जहां उनकी पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, तो वहीं उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया। अरमान यूट्यूबर व्लॉगर तो हैं ही वहीं वे अपने गानों को लेकर भी छाए रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर का नया गाना ‘जहर’ रिलीज किया गया है।
जो काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को अरमान मलिक ने खुद अयूब खान के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। एक्टर अपने इस गाने का खूब प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में अरमान मलिक ने दो शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। वहीं तीसरी शादी करने की बात पर भी चुप्पी तोड़ी है।
अरमान मलिक ने दो शादी को लेकर क्या कहा
अरमान ने हाल ही में एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा जिसे सुन कर हर कोई हैरान हो गए। दरअसल, जब अरमान मलिक से पूछा गया कि अगर उनका बेटा बड़ा होकर दो शादियां करना चाहेगा तो उनका क्या रिएक्शन होगा। क्या वो अपने बेटे को दो शादियां करने की इजाजत देंगे? इस पर अरमान ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘दो शादी के लिए मैं किसी को भी इजाजत नहीं दूंगा। और अपने खुद के बेटे को तो बिल्कुल भी नहीं। मेरा बेटा पहली शादी तो करे, उसके बाद तो उसकी पत्नी संभालेगी। मैं हर किसी से कहता हूं कि भाई अपनी पहली शादी में खुश रहो।’
कैसे की कृतिका से शादी
यूट्यूबर ने कृति से शादी करने के सवाल पर बताया कि ‘क्या अगर में किसी और लड़की के साथ नजर आता हूं तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं तीसरी शादी करने वाला हूं या वो मेरी तीसरी पत्नी है। मैं बिल्कुल भी तीसरी शादी की तैयारी में नहीं हूं। मैं अभी बहुत काम करना करना चाहता हूं। बहुत नाम कमाना है अभी तो मुझे। वेब सीरीज करनी हैं। फिल्में और गाने काफी कुछ करना है।’