यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। अरमान की दोनों पत्नियां एक समय पर ही प्रेग्नेंट हुईं। कुछ दिनों पहले दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया और दूसरी पत्नी पायल जल्द मां बनने वाली हैं। उनके जुड़वा बच्चे होंगे, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पायल कई बार अस्पताल जा चुकी हैं, लेकिन उन्हें वापस घर भेज दिया जाता है।

अब अरमान मलिक के यूट्यूब व्लॉग में उनकी दोनों पत्नियों ने पायल की डिलीवरी डेट का खुलासा कर दिया है। उन्होंने फैंस को बताया है कि आखिर पायल की डिलीवरी किस दिन होने वाली है। उन्होंने बताया है कि पायल की डिलीवरी 27 मई को होगी। इसलिए अब फैंस को कुछ दिन और इंतजार करना होगा। पायल अस्पताल गई थीं, जहां उनके सारे टेस्ट हुए। उसी रिपोर्ट में उनकी डिलीवरी डेट का भी खुलासा हुआ।

बता दें कि पायल की तबीयत बार-बार खराब हो रही है, जिसके कारण उन्हें कई बार अस्पताल जाना पड़ रहा है। उनके शरीर में कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। कभी उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है तो कभी घबराहट होती है। जिसके कारण उन्हें लगता है कि उनकी डिलीवरी का दिन नजदीक आ गई है, लेकिन ऐसा है नहीं।

पायल और अरमान का पहले भी एक 7 साल का बेटा है। जिसका नाम चिरायू मलिक है। पायल ने कुछ महीनों पहले अरमान के साथ दूसरी शादी की थी, जिसमें कृतिका मलिक और उनका परिवार भी शामिल हुआ था। मलिक फैमिली ने अपने एक व्लॉग में पायल की डिलीवरी की घोषणा करते हुए बताया था कि कृतिका पहले से ही प्रेग्नेंट हैं। कृतिका की प्रेग्नेंसी नेचुरल थी, जब्कि पायल ने आईवीएफ की मदद से प्रेग्नेंसी कंसीव की है।

गौरतलब है कि अरमान मलिक को दो पत्नियां होने के कारण खूब ट्रोल किया जाता है। हालांकि वह अपनी पत्नियों के साथ काफी खुश हैं। पायल और कृतिका सौतन की तरह नहीं बहनों की तरह रहती हैं और हर जगह एक साथ नजर आती हैं। पायल और अरमान के पहले बच्चे को कृतिका अपने बच्चे की तरह रखती हैं।