यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक मां बन गई हैं। अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्हें बेटा-बेटा या बेटा बेटी क्या हुआ है। क्योंकि पायल जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली थीं तो फैंस ये जानने के लिए काफी बेताब हैं।

कृतिका मलिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑपरेशन थिएटर के बाहर से वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके साथ-साथ अरमान मलिक और अन्य लोग ‘मेरे घर नए मेहमान’ आ रहे हैं गा रहे हैं। कैप्शन में कृतिका ने लिखा है,”पायल मां बन गई हैं।” फैंस मलिक परिवार को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि अरमान मलिक के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि पायल की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें एडमिट कर लिया और कहा कि वह इंतजार करेंगे हो सकता है बच्चे आज ही हो जाएं।

हालांकि इससे पहले वाले व्लॉग में पायल अस्पताल गई थीं, जहां उनके कई टेस्ट हुए थे। उन्हें बताया गया था कि उनकी डिलीवरी 27 मई को होगी। लेकिन उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

गौरतलब है कि कृतिका मलिक और पायल एक साथ प्रेग्नेंट थीं। कृतिका ने इसी महीने की शुरुआत में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने जयैद मलिक रखा है। कृतिका की प्रेग्नेंसी नेचुरल थी, वहीं पायल ने आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंसी कंसीव की थी। वह जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली थीं, जिसके कारण उन्हें कई तरह के हेल्थ इश्यूज हो रहे थे।

बता दें कि अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। लेकिन उन्हें दो पत्नियां होने के लिए ट्रोल किया जाता है। पायल ने कई साल पहले अरमान से शादी की थी, जिससे उनका 7 साल का बेटा चिरायू है। बाद में अरमान को कृतिका से प्यार हो गया और पायल ने दिल पर पत्थर रख दोनों की शादी करा दी। अब दोनों पत्नियां हर जगह एक साथ नजर आती हैं। पायल और अरमान के पहले बच्चे को कृतिका अपने बच्चे की तरह रखती हैं।