3 मई को देहरादून के बाइकर यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की अलीगढ़ में टप्पल यमुना एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई थी। ओवर स्पीडिंग के कारण उनकी बाइक डिवाइडर से टकराई थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन उनके परिवार वाले इसे दुर्घटना मानने को तैयार नहीं हैं। उनके परिजन सोमवार को टप्पल पहुंचे और बेटे के अंतिम वीडियोज देखे। वह ये मानने को तैयार नहीं कि उनके बेटे की बाइक डिवाइडर से टकराई। उन्होंने इसे हत्या बताया है।
उनका कहना कि अगस्त्य की बाइक उनके आमिर नाम के दोस्त या किसी अन्य से टकराई है। उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करने को कहा, जिसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस दोस्तों से पूछताछ कर सकती है।
यू-टर्न लेते हुए हादसा
आपको बता दें कि अगस्त्य की मौत के बाद उनके परिजन शव लेने पहुंचे थे, तभी उन्होंने इसे हत्या बता दिया था। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्घटना स्थल से एक कैमरा बरामद किया, जिसके मैमोरी कार्ड में मिले एक वीडियो से दुर्घटना का कारण साफ हो गया है। वीडियो में देखा गया कि अगस्त्य अपने दोस्तों के साथ जेवर टोल तक आया था। यहां से उनके तीन साथी वापस चले गए थे लेकिन अगस्त्य और आमिर आगरा की तरफ बढ़ गए थे। इसी रास्ते में यू-टर्न लेते वक्त अगस्त्य की मौत हो गई।
294 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर बाइक चला रहा था अगस्त्य
पुलिस ने वीडियो में पाया कि जिस वक्त य हादसा हुआ अगस्त्य की बाइक की स्पीड 294 किमी प्रति घंटा थी। ये वीडियो अगस्त्य के पिता को दिखाया गया। उन्होंने 5 मिनट का वीडियो देखा और फिर वह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
अगस्त्य के पिता का कहना है कि उनके बेटे की बाइक किसी अन्य वाहन से टकराई थी, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।