इंटरनेट पर सबसे ज्यादा मशहूर होने वाला गाना ‘बदो बदी’ गाना अब यूट्यूब पर नहीं मिलेगा। जी हां! यूट्यूब ने चाहत फतेह अली खान के इस गाने को डिलीट कर दिया है। ये पुराने जमाने का ‘अख लड़ी बदो बदी’ का रीमेक थे, जिसे बड़े ही मजेदार अंदाज में गाया गया था। इसे काफी कम समय में यूट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज मिले थे।

ये गाना पाकिस्तान के रहने वाले चाहत फतेह अली खान ने गाया था। उनके सुर से लेकर उनके एक्शन तक काफी मशहूर हुए। इसपर न केवल पाकिस्तानी बल्कि हिंदुस्तानी लोग भी रील्स बना रहे थे। हर किसी की जुबान पर ये गाना चढ़ चुका था। ऐसे में अचानक यूट्यूब ने इसे डिलीट कर दिया है। इस गाने को पसंद करने वाले लोग जरूर इससे निराश हैं।

ये है कारण

रिपोर्ट्स की मानें तो कॉपी राइट के चलते यूट्यूब ने ये एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि बिना परमिशन, गैरकानूनी तरीके से इस गाने को गाया और फिर यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

चाहत ने केवल ये ही गाना नहीं गाया है। पिछले कुछ समय में एक के बाद एक उनके कई गाने सामने आए। इस वक्त वह नुसरत फतेह अली खान के मशहूर गाने ‘जय तू अंखियां दे सामने नहीं रहना’ के रीमेक को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने ‘पाओ पाओ पाओ’ गाना भी गाया है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि वो जल्द ही फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। वह ईद के मौके पर फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं।