सिनेमा की दुनिया में कदम रखना जितना मुश्किल है उससे भी कठिन है यहां अपना पैर जमाना। अगर कोई मेहनत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ भी जाए तो जरूरी नहीं कि वो सफल हो ही जाएगा। ऐसा सिर्फ एक्टर्स के साथ नहीं होता, बल्कि उनसे स्क्रीन पर परफेक्ट काम कराने वाले डायरेक्टर्स के साथ भी होता है। कड़ी मेहनत के बाद भी उनकी फिल्में चल नहीं पाती। इंडस्ट्री में कई ऐसे डायरेक्टर्स हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म दी और सालों की मेहनत के बाद ही वो खुद को स्थापित कर पाए। मगर एक डायरेक्टर ऐसा भी है जिसने बहुत कम उम्र में कई दिग्गज निर्देशकों को पीछे छोड़ दिया है।
हम बात कर रहे हैं एटली कुमार की, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में ही कर दी थी, मगर कम ही लोग इस बात को जानते होंगे। उन्होंने फिल्म ‘एंथरिन’ में एस.शंकर के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम किया था। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म ‘राजा रानी’ का डायरेक्शन किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुआ। इस फिल्म के लिए बेस्ट विजय अवॉर्ड्स बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर दिया गया था।
कोई फिल्म नहीं रही फ्लॉप
इसक बाद एटली ने 2016 में आई फिल्म ‘थेरी’ का डायरेक्शन किया था। साल 2017 में फिल्म ‘मर्सल’ का डायरेक्शन किया था और 2019 में उन्होंने ‘बिगिल’ भी डायरेक्ट की। डायरेक्शन की दुनिया में उनका पैर जमता गया और फिर आई शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’। इस फिल्म से एटली के करियर को अलग उड़ान मिली। इस फिल्म ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा और शाहरुख खान के करियर के लिए भी ये फिल्म लकी साबित हुई थी।
करोड़ों में होती है एटली की फिल्म की कमाई
अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बेहद कम उम्र में एटली ने सफलता हासिल की है। उन्होंने विजय के साथ ‘थेरी’ बनाई और इस फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया और फिप ‘बिगिल’ ने 300 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में उनकी और विजय की जोड़ी सुपरहिट बन गई। इसके लिए एटली को आलोचना का सामना भी करना पड़ा, लोगों ने उन्हें कहा कि उन्हें दूसरे स्टार्स को लेकर भी फिल्में बनानी चाहिए, मगर एटली ने कहा, “मैं अपने भाई के लिए ही फिल्म बनाऊंगा।”
फिर आई शाहरुख खान की बारी
जब ‘जवान’ फिल्म की घोषणा हुई तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि एटली और शाहरुख खान साथ काम करने वाले हैं। मगर इस फिल्म ने ना केवल शाहरुख खान बल्कि एटली के करियर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ने 1000 करोड़ का बिजनेस किया था, जो दोनों की ही पिछली फिल्मों के कलेक्शन से कई ज्यादा था। इस फिल्म के बाद एटली साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड के निर्देशक के रूप में भी मशहूर हो गए।
एटली को मिले अवॉर्ड्स
बता दें कि ‘जवान’ फिल्म को सिने अवॉर्ड 2024 में कई पुरस्कार मिले और एटली के लिए पल काफी इमोशनल था। उन्हें इस फिल्म के लिए भी बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। स्टेज पर जाकर उन्होंने शाहरुख खान के पैर छुए और किंग खान ने उन्हें गले लगा लिया।
एटली ने की थी लव मैरिज
एटली को हर मौके पर उनकी पत्नी के साथ देखा जाता है। उनकी पत्नी का नाम कृष्णा प्रिया है और दोनों ने लव मैरिज की है। एटली अपनी पत्नी से दोस्त के जरिए मिले थे और दोस्त बन गए। प्रिया भी एक एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दोनों ने कुछ साल एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली।