Young Malayalam Filmmaker Found Dead In Apartment: साउथ सिनेमा की फिल्ममेकर नयना सोरियन के निधन की खबर आई है। 28 साल की उम्र में मलयालम फिल्ममेकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नयना काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। वहीं खबरें ये भी हैं कि अपनी निजी जिंदगी और डायरेक्टर लेनिन राजेंद्रन की मौत को लेकर नयना काफी परेशान थीं। फिल्ममेकर नयना लेनिन राजेंद्रन के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करती थीं। पुलिस के मुताबिक, नयना सोरियन का शव उनके घर में पाया गया।

पुलिस ने शक जाहिर करते हुए कहा है कि डायबिटीज के ट्रीटमेंट के चलते नयना की मौत हुई है। नयना की मौत का तब पता चला जब फिल्ममेकर की मां ने उन्हें लगातार फोन किए, लेकिन नयना ने फोन नहीं उठाए। ऐसे में नयना की मां ने नयना के दोस्तों को फोन कर पूछताछ की। इसके बाद कुछ दोस्त नैना के घर पहुंचे। नयना के घर के मेन डोर को जोर-जोर से खटकाने पर भी जब नयना ने दरवाजा नहीं खोला तो ऐसे में डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर दरवाजा खोला गया। ऐसे में दोस्तों को नयना का शव बेड रूम में बेड पर मिला।

साउथ इंडस्ट्री में फिल्ममेकर नयना की एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर पहचान थी। क्रॉसवर्ड से साल 2017 में फिल्ममेकर ने अपनी खास पहचान बनाई थी। इसके बाद इसका सीक्वल “Pakshikalude Mananam” भी आया था जिसमें विजय बाबू और मैथली ने लीड रोल प्ले किया था। इससे पहले नयना डायरेक्टर के तौर पर कई सारे फिल्ममेकर्स के साथ एसोसिएट कर चुकी थीं। नयना ने लेनिन राजेंद्रन, कमल, जीथू जोसेफ और डॉ. बिरजू के साथ काम किया था।

फिल्ममेकर नयना ने कई सारी ऐड भी बनाई थीं। इसके अलावा उन्होंने देश के अंदर और बाहर कई सारे स्टेज शोज भी किए थे। खबरें हैं कि राजेंद्रन के गुजरने के बाद से ही नयना को सदमा लगा था। राजेंद्रन का निधन 14 जनवरी को हुआ था। राजेंद्रन के साथ ही उन्होंने अपना करियर शुरू किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)