पूर्व क्रिकेटर युवराज के पिता योगराज सिंह भी क्रिकेटर रह चुके हैं और अपने सख्त और अनुशासित कोचिंग स्टाइल के लिए मशहूर हैं। योगराज सिंह हमेशा अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने युवराज सिंह की शादी, अपने परिवार और ट्रेनिंग के तरीके पर खुलकर बात की।

ट्रेनिंग को लेकर विवाद

योगराज ने बताया कि जब वो युवराज को ट्रेन करते थे तो उनका परिवार और पड़ोसी उनके खिलाफ हो जाते थे। पड़ोसी पुलिस तक बुला लेते थे और कहते कि “ये आदमी पागल हो गया है, अपने बेटे की जान ले लेगा।” यहां तक कि युवराज की मां भी कहती थीं, “बेटा, ये तुझे मार डालेगा।”

Dussehra 2025: ‘गांव के दशहरा’- 2 अक्टूबर से पहले पवन सिंह के भोजपुरी गाने ने मचाई हलचल

लेकिन जब 2000 में युवराज ने इंटरनेशनल डेब्यू किया और देश के स्टार बने, तो वही लोग गर्व से कहने लगे कि उन्होंने युवराज को क्रिकेट सिखाया। योगराज बोले, “आज सब लोग मलाई खाना चाहते हैं। कोई कहता है मैंने उसे कढ़ी-चावल खिलाया, कोई कहता है मैं उसे गेंदबाजी करता था।”

युवराज का गुस्सा और योगराज का जुनून

योगराज ने यह भी बताया कि खुद युवराज भी कई बार उन्हें “हिटलर और ड्रैगन” कहकर बुलाते थे। लेकिन उन्होंने कहा, “मैंने अपने बेटे को हर हाल में वर्ल्ड कप खिलाया, यहां तक कि जब वो कैंसर से जूझ रहा था। मैंने उसे कहा था– भले ही इस प्रक्रिया में मैं तुझे खो दूं, लेकिन मैं गर्व से तेरा अंतिम संस्कार करूंगा क्योंकि तू देश के लिए लड़ा है।”

योगराज ने बताया कि आज भी उनके पास वो टी-शर्ट है जिस पर युवराज का खून लगा था, जो उन्हें याद दिलाती है कि उनका बेटा देश के लिए लड़ा।

Dussehra 2025: ‘चढ़ल दशहरा जबसे’ – अंकुश राजा का नया भोजपुरी देवी गीत हुआ रिलीज, यूट्यूब पर छाया

शादी पर योगराज की राय

योगराज ने यह भी बताया कि समाज उन पर दबाव डालता था कि युवराज की शादी जल्दी करवा दो। लेकिन उन्होंने कहा, “क्या वो बूढ़ा हो गया है? शादी के लिए वक्त चाहिए।” जब युवराज 38 साल के हुए तो उन्होंने कहा, “अब तुम सोच सकते हो, ये तुम्हारी जिंदगी है।”

साथ ही योगराज ने युवराज को सलाह दी, “बेटा, नस्ल बदलो। लोग भले ही इसे गलत समझें, लेकिन हम चाहते थे कि कोई इंग्लिश या आयरिश लड़की हमारे घर आए।” इसके बाद जब हेजल कीच उनके जीवन में आईं तो योगराज बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा, “मैं हेजल को बहू नहीं कहता, वो मेरी बेटी है। उनके और युवराज के बच्चे बहुत प्यारे हैं और वो मुझे दोस्त की तरह मानते हैं।”

योगराज का करियर

बता दें कि युवराज सिंह, योगराज की पहली पत्नी शबनम कौर के बेटे हैं। बाद में योगराज सिंह ने सतबीर कौर से शादी की और उनके दो और बच्चे हुए। योगराज कभी कपिल देव से पहले भारत की U-22 टीम में चुने गए थे, लेकिन चोट की वजह से उनका क्रिकेट करियर छोटा रह गया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और सिंह इज ब्लिंग और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों में नज़र आए।

Bigg Boss 19 LIVE Updates: टास्क के दौरान फरहाना और अशनूर में हुई तीखी बहस, कुनिका संग हो गई गाली गलौज