CineGram: 70-80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस योगिता बाली एक खूबसूरत और ग्रेसफुल एक्ट्रेस रही हैं, उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए खासतौर पर उनकी लव लाइफ में। सिनेग्राम में आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस योगिता बाली की। योगिता बाली किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थीं वहीं मिथुन चक्रवर्ती की वो दूसरी पत्नी बनी थीं आइए जानते हैं उनकी कहानी।

किशोर कुमार से हुआ था तलाक

किशोर कुमार का तीसरी पत्नी योगिता बाली संग रिश्ता बहुत जल्दी टूट गया था। साल 1976 में योगिता बाली ने खुद से 20 साल बड़े एक्टर/सिंगर से शादी की थी। मगर किशोर कुमार ने इस शादी को लेकर कहा था कि ये योगिता के लिए महज एक मजाक थी। वो बस अपनी मां को लेकर ही बात करती थी। मुझे नहीं लगा कि वो मेरे साथ रहती थी वो बस अपनी मां के बारे में ही बात करती थी अच्छा हुआ हम अलग हो गए। आपको बता दें, ये शादी दो साल में ही खत्म हो गई और 1978 में दोनों का तलाक हो गया।

13 अगस्त 1952 को पैदा हुई योगिता बाली ने साल 1970 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और परवाना, जोश और बेताब जैसी फिल्मों में काम किया। योगिता मशहूर एक्ट्रेस गीता बाली की भतीजी हैं, गीता ने मशहूर एक्टर शम्मी कपूर से शादी की थी।

कॉपी कैट नहीं बॉलीवुड, साउथ में भी बनता है हिंदी फिल्मों का रीमेक, ‘जब वी मेट’ की भी हुई थी नकल

किशोर कुमार से तलाक के तुरंत बाद योगिता बाली की जिंदगी में एंट्री हुई मिथुन चक्रवर्ती की। किशोर कुमार से तलाक के महज एक साल बाद 1979 में दोनों ने शादी कर ली। योगिता और मिथुन के 4 बच्चे हुए।

मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के अफेयर से परेशान थीं योगिता बाली

बताया जाता है कि योगिता से शादी के बाद मिथुन चक्रवर्ती की नजदीकियां श्रीदेवी के साथ बढ़ीं। इस चीटिंग से परेशान होकर योगिता ने खुदकुशी की कोशिश भी की। हालांकि मिथुन योगिता को छोड़कर श्रीदेवी के साथ शादी नहीं करना चाहते थे जिसके बाद श्रीदेवी ने खुद मिथुन से रिश्ता खत्म कर लिया और 8 साल बड़े बोनी कपूर के साथ घर बसा लिया। वहीं दूसरी तरफ योगिता ने भी फिल्में छोड़कर अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करना शुरू किया। मिथुन और योगिता की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए मगर दोनों आज भी साथ हैं। दोनों के चार बच्चे हैं- महाक्षय चक्रवर्ती, नमाशी चक्रवर्ती, दिशानी चक्रवर्ती और उष्मे चक्रवर्ती।

‘पहले इस कुर्सी के लायक बनो’, जब राजेश खन्ना को उनके सगे मामा ने मारा था ताना, रोते हुए घर आ गए थे काका

फिलहाल योगिता बाली चकाचौंध भरी जिंदगी से दूर परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। योगिता बाली की प्रेम और शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अंत में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपने रिश्ते को बचा लिया। मिथुन चक्रवर्ती का जीवन बहुत गरीबी में गुजरा है, यहां क्लिक करके आप उनकी कहानी पढ़ सकते हैं।

देखिए जनसत्ता स्पेशल शो सिनेग्राम