उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कैराना और शामली के दौरे पर थे। अपने दौरे में मुख्यमंत्री ने उन परिवारों से मुलाकात की जो हिंसा का शिकार होकर पलायन करने के बाद दोबारा वापस लौटे हैं। इस मुलाकात को लेकर आज तक के डिबेट शो में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म का ठेकेदार क्यों बनती है।
‘हल्ला बोल’ में आचार्य प्रमोद ने कहा, ‘धर्म के नाम पर, भाषा के नाम पर, जाति के नाम पर, रंग के नाम पर, किसी भी तरह की कट्टरता का समर्थन नहीं किया जा सकता। भारत में किसी भी कट्टरता के पक्ष में मुझे नहीं लगता आज तक कोई कांग्रेस का नेता खड़ा हुआ हो। लेकिन सुधांशु जी मैं पूछना चाहता हूं, बड़े ही विद्वान प्रवक्ता हैं भाजपा के, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश के मुसलमानों को इस देश में रहने का हक नहीं है?’
उन्होंने आगे पूछा, ‘पहली बात, इस देश के मुसलमान ने इस देश का विरोध कब किया? इस देश का मुसलमान अगर आपको इतना बुरा लगता है, इनके संगठन बुरे लगते हैं तो ऐसी कौन सी योजनाएं हैं जो मुसलमानों को 60 साल से फायदा पहुंचा रही थीं और 7 साल में आपने बंद कर दी। दूसरी बात ये कि आप अकेले हिंदू धर्म के ठेकेदार क्यों बनते हैं? क्या विपक्ष के नेता हिंदू नहीं हैं?’
उनकी इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘नहीं, हम हिंदू की बात कब कह रहे हैं। लेकिन ये बताइए, जिस पार्टी के लोग हिंदू आतंकवाद शब्द का प्रयोग करते हैं, वो कहते हैं, हम हिंदू हैं। जो सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा देकर कहते हैं भगवान राम तो थे ही नहीं, वो कहते हैं हम हिंदू हैं। जो कहते थे वेद बकवास और निरर्थक हैं, वो कहते हैं हम हिंदू हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आपको याद होगा, अर्जुन सिंह ने बतौर एचआरडी मिनिस्टर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था जिसमें भगवान राम और सीता को भाई बहन दिखाया गया था और कहते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। कार सेवकों पर गोली चलाने वालों का समर्थन करने वाले कहते हैं कि हम हिंदू हैं। गौ रक्षक संतो पर 1966 में गोलियां चलाने वाले हिंदू हैं?’