Yodha box office collection day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी स्टारर ‘योद्धा’ आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का खूब प्रचार किया गया मगर पहले दिन फिल्म की फीकी शुरुआत हुई। सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित योद्धा, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर योद्धा को पहले दिन ज्यादा अच्छे रिव्यूज नहीं मिले और बॉक्स ऑफिस पर भी धीमी शुरुआत देखने को मिली। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए। शुक्रवार को योद्धा की कुल ऑक्यूपेंसी 13.86 फीसदी रही। मुंबई में, जहां 589 शो थे, ऑक्यूपेंसी 15.5 प्रतिशत थी, और दिल्ली-एनसीआर में, 693 शो के साथ, ऑक्यूपेंसी 14.25 प्रतिशत थी।
‘मुझे खींच लिया और…’, सारा अली खान संग इंटीमेट सीन पर बोले विजय वर्मा
योद्धा को अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर ‘शैतान’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। शैतान ने सिनेमाघरों में एक सप्ताह पूरा कर लिया और फिल्म ने शुक्रवार को 4.61 करोड़ रुपये की कमाई की। शैतान ने भारत में अब तक 84.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इस बीमारी से गंभीर रूप से जूझ रही हैं हिना खान, कहा रमजान के रोजे से हो जाती है बदतर
सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली थियेटर रिलीज ‘थैंक गॉड’ थी, इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत और अजय देवगन थे। सिद्धार्थ ने रोहित शेट्टी के शो इंडियन पुलिस फोर्स के साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी किया, मगर ये शो भी लोगों को पसंद नहीं आया।