सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह हाल ही में दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में आ गए थे। कॉन्सर्ट के दौरान दिल्ली की ठंड को लेकर दिए गए उनके एक बयान ने सोशल मीडिया पर नाराजगी पैदा कर दी थी। विवाद बढ़ने के बाद हनी सिंह ने एक वीडियो शेयर कर न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि अपने बयान की वजह भी साफ की।

विवाद के बीच अब हनी सिंह उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे हैं। यहां उन्होंने नीलेश्वर मंदिर में दर्शन किए और भगवान शिव को जल अर्पित किया। मंदिर में पूजा करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान से आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब हनी सिंह नीलेश्वर मंदिर पहुंचे हों। वह इससे पहले भी कई बार कठिन दौर में इस मंदिर में आ चुके हैं। हनी सिंह का मानना है कि नशे की लत से बाहर निकलने और जीवन में दोबारा खुशहाली लौटने का श्रेय वे नीलेश्वर महादेव को देते हैं। उनका कहना है कि महादेव के आशीर्वाद से ही उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आया।

‘आंटी अंकल प्लीज समझाओ’, हनी सिंह ने कॉन्सर्ट में की गंदी बात तो जसबीर जस्सी ने जारी किया वीडियो

दिल्ली कॉन्सर्ट में क्या कहा था हनी सिंह ने?

दिल्ली के कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह ने ठंड को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में काफी ठंड है और इस मौसम में कार के अंदर करने में बहुत मजा आता है। इसके बाद उन्होंने कंडोम इस्तेमाल करने की बात भी कही, जिसे लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। नीचे क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर:

हनी सिंह ने कॉन्सर्ट में दिल्ली की ठंड को लेकर की गंदी बात, फैंस हुए नाखुश

विवाद बढ़ने पर हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इंसान से गलतियां हो जाती हैं और वह भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की कोशिश करेंगे।

इसके साथ ही हनी सिंह ने अपने बयान के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात कुछ गायनेकोलॉजिस्ट से हुई थी, जिन्होंने उन्हें बताया कि आजकल युवा सुरक्षित यौन संबंध नहीं बना रहे हैं, जिस वजह से वे एसटीडी जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। हनी सिंह का कहना है कि उन्होंने जेन-ज़ी को उनकी भाषा में समझाने के इरादे से यह बात कही थी, न कि किसी को ठेस पहुंचाने के लिए।