बॉलीवुड में खबरें, अफवाहें और अटकलें, सब तेजी से फैलती हैं और कोई भी जानकारी सच हो या झूठ, इंडस्ट्री में किसी के भी भविष्य पर इसका असर पड़ सकता है। एक्टर रोनित रॉय, जो अक्सर बॉलीवुड में अपने शुरुआती सालों में झेली गई अपनी सारी परेशानियों के बारे में बात करते रहे हैं,उन्होंने हाल ही में बताया कि पर्सनल लाइफ में उनके साथ क्या-क्या गलत हो रहा था। उन्होंने बताया कि वो शराब की लत से भी जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी आदतें उनके लिए बोझ साबित हुईं। फिर उन्होंने शराब छोड़ने और अपनी सेहत पर ध्यान देने का फैसला किया।

हिंदी रश पॉडकास्ट में रोनित ने बताया कि इंडस्ट्री में लोग कैसे बातें करते हैं और गॉसिप करते हैं। उन्होंने बताया कि हर कोई उनकी लत के बारे में बात करने लगा था। रोनित ने कहा, “मैं 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक में टीवी पर काम कर रहा था, और किसी तरह गुजारा कर रहा था। जब मैंने बालाजी के साथ अपना पहला शो किया, तब भी कई लोग मेरी शराब की लत के बारे में बात कर रहे थे और ये इंडस्ट्री में आम बात थी। जब ऐसा कुछ होता है, तो लोग तुरंत कह देते हैं, ये तो खत्म है।”

रोनित रॉय ने प्रोडक्शन हाउस मुक्ति आर्ट्स से अपने करियर की शुरुआत के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे उन्होंने सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका गंवा दिया। उनकी जगह अपूर्व अग्निहोत्री को लिया गया था। लेकिन रोनित को नहीं लगता कि ऐसा उनकी निजी आदतों की वजह से हुआ। “मुक्ता आर्ट्स मेरे घर जैसा था, और मैंने वहीं एक असिस्टेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। जब उन्होंने परदेस बनाना शुरू किया, तो मैंने कई लोगों से सुना कि मुझे यह रोल मिलने वाला है। वहाँ सभी जानते थे कि मैं एक एक्टर बनना चाहता था और जब आप किसी उभरते हुए एक्टर को बताते हैं कि उसे कोई रोल मिल गया है, तो वह यकीन कर लेता है। लेकिन सुभाष जी ने मेरी कास्टिंग के बारे में कभी कोई पुष्टि नहीं की थी। इसलिए जब घोषणा हुई, तो मैंने उनसे रोल के बारे में पूछा और उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने अपूर्व के पिता से पहले ही वादा कर दिया था कि वो उसे लॉन्च करेंगे।” रोनित ने आगे कहा कि उन्हें वो रोल गंवाने का कोई मलाल नहीं है और ये अपूर्व की किस्मत ही थी जिसने उन्हें वो रोल दिलाया।

इसके बाद रोनित ने बताया कि लोगों ने उन्हें टीवी का अमिताभ बच्चन कहना शुरू कर दिया था। उन्होंने माना कि इस उपाधि के साथ उनपर दबाव बन गया और इससे उन्हें अपनी आदतों से छुटकारा पाने में मदद मिली। क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि बिग बी का नाम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जोड़ा जाए जो अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं करता।

रोनित ने कहा, “अमिताभ बच्चन से तुलना होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी और इस टाइटल का पॉजिटिव प्रेशर आपको जल्दी से ढलने और बदलने के लिए मजबूर करता है। अगर आप उन्हें फ़ॉलो कर रहे हैं, तो आप ऐसी गलतियां नहीं कर सकते जो उन पर असर डालें। मैं लोगों को ‘टेलीविज़न के अमिताभ बच्चन’ के बारे में तीखी सुर्खियां लिखने का मौका नहीं देना चाहता था।”

रोनित रॉय ने आगे कहा कि भले ही उन्होंने ड्रग्स को छोड़कर सब कुछ किया था, लेकिन बच्चन के साथ तुलना उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ थी और दूसरी तरफ वो एक बेहतर और सुलझा हुआ व्यक्ति बनकर उभरे।