‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो छोड़ चुकीं शिवांगी जोशी को सेट पर आखिरी दिन फेयरवेल पार्टी दी गई थी। लेकिन सेट पर शिवांगी की एक ऐसी को-एक्ट्रेस थीं जिन्होंने शिवांगी को विदाई देने से इनकार कर दिया था। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि YRKKH में नायरा की सास का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नीयती जोशी हैं।
जी हां, नीयती जोशी ने कहा कि वह शिवांगी को गुडबाय नहीं कहेंगी क्योंकि उन्हें ‘गुडबाय’ बिलकुल भी पसंद नहीं हैं। नीयती जोशी भी इस शो में लंबे समय से बनी हुई हैं। ऐसे में नीयती का शिवांगी संग सेट पर रिश्ता बहुत खूबसूरत रहा है। कई बार दोनों एक्ट्रेस YRKKH के सेट पर साथ खाते-पीते, नाचते गाते दिखाई देती रही हैं।
शिवांगी के कई सारे टिक टॉक और इंस्टाग्राम वीडियोज में नीयती को उनके साथ मस्ती करते देखा जाता रहा है। इतने खूबसूरत रिश्ते को नीयती ‘बाय-बाय’ नहीं कहना चाहतीं। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया। (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता’ के ‘किट्टू-नायरा’ के बिना क्या नहीं लग रहा राजन शाही का मन? मोहसिन खान संग फिर करेंगे काम!)
नीयती ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने शिवांगी के लिए लिखा- ‘शिवांगी के साथ मेरे आखिरी शॉट के बाद मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें बाय नहीं कहूंगी। क्योंकि मुझे गुड बाय से सख्त नफरत है। बस वैसे ही मुझे गले लगा लो जैसे आम दिनों में हम एक दूसरे को गले लगाते हैं और ‘सी यू सून’ कहकर खत्म करो। आज ‘कायरा और कायरत’ का आखिरी दिन है। आखिरी के दिनों में हमने एक दूसरे के साथ और भी गहरा रिश्ता शेयर किया। हमारा अच्छा बॉन्ड बन गया। मैं उन अनंत बातों को बहुत याद करूंगी जिनके बारे में हम डिसकस किया करते थे। हमारे इंट्रस्टिंग टॉपिक्स।’
इंडिया फॉरम्सस के मुताबिक शिवांगी के लिए नीयती ने आगे कहा- ‘तुम हमेशा से बहुत सिंसियर रही हो, अपने काम के लिए हमेशा ईमानदार रही हो। आज भी तुमने यही किया। हमेशा की तरह चमकती रहो, हमेशा। अच्छा काम करो और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करो। ऑल द बेस्ट माय गर्ल।’
बता दें, नायरा का किरदार पिछले 6 सालों से निभा रहीं शिवांगी जोशी का जब शो छोड़ने का वक्त आया तो वह इतनी इमोशनल हो गईं कि दो दिन पहले ही उदास हो गईं। वहीं शिवांगी जोशी के शो छोड़ने को लेकर YRKKH के प्रोड्यूसर भी बेहद इमोशनल हो गए।