पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘किट्टू और नायरा’ का ट्रैक खत्म होने के बाद शो प्रोड्यूसर राजन शाही अपनी पुरानी लीड को काफी मिस कर रहे हैं। 6 सालों से मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ‘ये रिश्ता..’ के साथ जुड़े हुए थे। इसके बाद से अब दोनों एक्टर्स ने YRKKH को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। जहां शो मेकर्स इस जोड़ी को मिस कर रहे है वहीं शिवांगी और मोहसिन के फैंस को भी कार्तिक-नायरा की कमी खल रही है।

फैंस ये भी जानने के इच्छुक हैं कि शो ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद अब मोहसिन क्या कर रहे हैं और आने वाले दिनों में वे किन-किन प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। खबर है कि मोहसिन खान जल्द ही एक बड़े शो में नजर आने वाले हैं।

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक- शो ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने से पहले मोहसिन शो से जाने की तैयारी कर चुके थे। ऐसे में मोहसिन 6-7 महीने पहले ही अलग अलग प्रोडक्शन हाउस के संपर्क में थे। जहां मोहसिन नई कोशिशों में लगे हुए थे, ये रिश्ता शो के प्रोड्यूसर को भी इस बारे में खबर थी कि मोहसिन बाहर काम तलाश रहे हैं।

मोहसिन के शो से जाने के बाद ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में अगली कड़ी जोड़ने की तैयारी की गई औऱ शो को नई दिशा दी गई। अब खबर ये भी आ रही है कि राजन शाही एक और शो बनाने की तैयारी में हैं जिसमें मोहसिन खान भी नजर आ सकते हैं।

खबरों के मुताबिक- मोहसिन खान एक ही तरह का रोल कर के बोर हो गए थे जिसके बाद अब वे कुछ नयापन चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोहसिन को ओटीटी वेब शोज और मूवीज के भी ऑफर हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मोहसिन किसी ओटीटी वेब शो में भी नजर आ सकते हैं।