टीवी के हैंडसम एक्टर्स में से एक मोहसिन खान ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनकी हैंडसम पर्सनैलिटी से लेकर उनकी एक्टिंग तक फैंस मोहसिन खान पर मरते हैं। मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है'(Yeh Rista Kya Kehlata Hai) का कार्तिक बनकर घर-घर में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी। काफी समय पहले वो इस शो को अलविदा कह चुके हैं और काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं।
इन दिनों म्यूजिक वीडियो की दुनिया में छाए हुए हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। मोहसिन खान (Mohsin Khan) अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़े रहते हैं। मोहसिन के चाहने वाले के लिए अच्छी खबर है। छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं वो भी एकता कपूर के नए सीरियल से।
इस पसंदीदा शो को करेगा रिप्लेस
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहसिन को एकता कपूर के अपकमिंग शो के लिए अप्रोच किया गया है। इस शो का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन एक्टर इसमें लीड का किरदार अदा कर सकते हैं। यह सीरियल कलर्स पर आएगा। यह शो तेजस्वी प्रकाश के नागिन 6 को रिप्लेस करेगा। नागिन 6 के ऑफ एयर होने की खबर आ रही है।
क्या होगी सीरीयल की कहानी
बता दें कि एकता कपूर ब्यूटी एंड द बीस्ट की तर्ज पर एक शो लेकर आ रही हैं। जैसा कि हम जानते हैं, कहानी एक स्वार्थी राजकुमार की है जिसे राक्षस बनने का श्राप मिल जाता है। उसे एक लड़की से प्यार करना है जिसे उसने खुद को आज़ाद करने के लिए एक कैदी के रूप में रखता है। इस बात की जानकारी ट्विटर हैंडल गॉसिप्स टीवी ने दी है।
इन सीरियल्स में काम कर चुके हैं मोहसिन
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहले मोहसिन खान सीरियल ‘निशा और उसके कजिंस’ में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह ‘ड्रीम गर्ल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘लव बाई चांस’ जैसे शोज में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह कई एक्ट्रेसेस संग म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुके हैं, जिनमें ‘बारिश’, ‘वो चांद कहां से लाओगी’, ‘प्यार करते हो न’, ‘तुमको देखा तो प्यार आ गया’, ‘चांद नाराज है’ जैसे म्यूजिक वीडियोज हैं।