स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोज कुछ ना कुछ ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं। अक्षरा और अभि की शादी की तैयारियों के बीच आरोही की सच्चाई सबके सामने आ गई है। जिसके बाद अभिमन्यु ने उसे अपनी शादी से दूर रहने को कहा। लेकिन मेहंदी के फंक्शन में अक्षरा पर झूमर गिरने वाला होता है और आरोही ही उसे बचाती है। फंक्शन के बाद अक्षरा को एक बॉक्स और चिट्ठी मिलती है, जिसमें आरोही के घर छोड़ने की खबर होती है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभि के सामने रोएगी। उसे इस हालत में देख मीमी अभि से बात करेगी। वो अभि को कॉल करके कहेगी कि कुछ चीजों की खुशी रस्मों में नहीं अपनों में होती है। अभि को उसकी बात समझ आ जाएगी।
अभि अक्षरा की शादी को दो दिन बाकी है, ऐसे में अभि अक्षु से उसकी आखिरी इच्छा पूछेगा। जिसपर अक्षु कुछ भी मांगने से मना कर देगी। फिर अभि अक्षरा को अपनी आखिरी इच्छा बताएगा और उसे गाना गाने के लिए कहेगा। लेकिन अक्षरा उसे मना कर देगी। वो कहेगी कि मुझे माफ करना इस वक्त मुझसे नहीं हो पाएगा।
अक्षरा को परेशान देख अभिमन्यु समझ जाएगा कि वो आरोही को लेकर परेशान है। जिसके बाद वो आरोही को शादी में आने की इजाजत दे देगा। वो कहेगा कि ये फैसला उसने अक्षरा की खुशी के लिए लिया है। अक्षरा शादी से पहले अपने घर की सारी यादें लेकर निकलती है। वो घर के कोने-कोने को देख भावुक होती है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आरोही के लापता होने से परिवार परेशान हो जाएगा। अभि आरोही को ढूंढने निकलेगा और फिर वो इन दोनों की शादी में शामिल होगी।
शो में दिखाया जा रहा है कि अभि और अक्षरा की शादी जयपुर में होने वाली है। इसके लिए परिवार बस से रोड़ ट्रिप का आनंद लेते हुए जयपुर जाने वाला है। दोनों की शादी जल्द ही होने वाली है। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा यानी अक्षरा और अभिमन्यु की शादी को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। जयपुर में शो की शूट चल रही है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।